केरल: घर में पड़ी मिली पति- पत्नी की लाश, हाथ में बधे थे टेप, आत्महत्या की आशंका

केरल के कोट्टायम में एक दंपति रश्मि और विष्णु अपने किराए के घर में मृत पाए गए. दोनों निजी अस्पताल में संविदा कर्मचारी थे. शव पास-पास पड़े थे और हाथ टेप से बंधे थे. शुरुआती संकेत आत्महत्या के हैं, लेकिन पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

Advertisement
 घर में पड़ी मिली पति- पत्नी की लाश, घर में पड़ी मिली पति- पत्नी की लाश,

aajtak.in

  • कोट्टयम,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

केरल में कोट्टयम के एराट्टुपेटा के पास सोमवार को एक व्यक्ति और उसकी पत्नी अपने किराए के घर में मृत पाए गए. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एक निजी अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक 35 साल की रश्मि और उनके 36 साल के पति विष्णु के रूप में हुई है. दोनों संविदा कर्मचारी थे.

Advertisement

यह कपल पिछले छह महीनों से पनयापलम में किराए के घर में रह रहा था. यह घटना तब प्रकाश में आई जब विष्णु की मां उनसे फोन पर संपर्क नहीं कर पाई. मां ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो घर में जांच की गई तो दोनों मृत पाए गए. उनके हाथ मेडिकल यूज में चिपकने वाले टेप से बंधे हुए थे.

 पुलिस ने बताया कि विष्णु और रश्मि के शव एक-दूसरे के करीब पड़े मिले. हालांकि शुरुआती संकेत आत्महत्या के हैं, लेकिन पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

बता दें कि आए दिन ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लोग सामुहिक आत्महत्या कर ले रहे हैं. आज ही लखनऊ में एक कपड़ा व्यापारी की परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां अपने फ्लैट में व्यापारी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया. इलाज के दौरान तीनों की मौत भी हो गई. अशरफाबाद में रहने वाले शोभित रस्तोगी, पत्नी सुचिता और 16 साल की बेटी की अचानक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement