केरल में बेकाबू हो रहा कोरोना, 31 हजार से ज्यादा नए मामले, नाइट कर्फ्यू का ऐलान

जहां ज्यादातर राज्यों में कोरोना वायरस के बेहद कम मामले सामने आ रहे हैं, वहीं केरल में बड़ी संख्या में केस दर्ज किए जा रहे. केरल में पिछले 24 घंटों में 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले कई दिनों से केरल में कोरोना बेकाबू होता दिखाई दे रहा है.

Advertisement
Kerala Coronavirus Update (प्रतीकात्मक तस्वीर) Kerala Coronavirus Update (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोपी उन्नीथन

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • केरल में कोरोना की रफ्तार बेकाबू
  • पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,265 मामले मिले

जहां ज्यादातर राज्यों में कोरोना वायरस के बेहद कम मामले सामने आ रहे हैं, वहीं केरल में बड़ी संख्या में केस दर्ज किए जा रहे. केरल में पिछले 24 घंटों में 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले कई दिनों से केरल में कोरोना बेकाबू होता दिखाई दे रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मामलों के बढ़ने के पीछे लॉकडाउन में दी गई छूट को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा, केरल सरकार ने रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.

Advertisement

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,265 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 153 लोगों की जान चली गई. अभी राज्य में 2,04,896 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो केरल में बीते दिन 1,67,497 सैंपल्स की जांच की गई है.

केरल में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने को लेकर मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, ''लॉकडाउन में ढील के बाद से मामलों में उछाल आया है. हमने राज्य में इलाज की सुविधाओं में इजाफा किया है. टीकाकरण भी तेज रफ्तार से हो रहा है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही हर्ड इम्युनिटी हासिल हो जाएगी. जनसंख्या के हिसाब से केरल सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला प्रदेश है. हमने एक दिन में पांच लाख लोगों का टीकाकरण किया है. वहीं, कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी अभी कंट्रोल में है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम कोरोना की वर्तमान स्थिति का गंभीरता से आकलन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में हमें और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि तीसरी लहर आने वाली है. हमें तीसरी लहर की तैयारी करने की जरूरत है. हमारा उद्देश्य मौतों को नियंत्रित करना और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना है. सामाजिक जीवन को सामान्य स्थिति में लाने का दायित्व भी हमारा ही है. उन्होंने आगे कहा कि डेटा से पता चलता है कि प्रमुख राज्यों में केरल ने मौतों को कम रखने का प्रयास किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement