दिल्ली: कश्मीरी पंडित आज जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन, SIT गठन की करेंगे मांग

कश्मीरी पंडित दिल्ली के जंतर मंतर पर आज शाम 4 बजे प्रदर्शन करेंगे. दरअसल, कश्मीरी पंडित समुदाय की मांग है कि कश्मीर में पंडितों के नरसंहार को मान्यता दी जाए. इसके साथ ही उनसे जुड़े अपराध के मामलों के जल्द निपटारे के लिए SIT का गठन किया जाए.

Advertisement
कश्मीरी पंडित आज जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन (फाइल फोटो) कश्मीरी पंडित आज जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन (फाइल फोटो)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू ,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • फिल्म रिलीज होने के बाद फिर उठा पंडितों के पलायन का मुद्दा
  • आज अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे कश्मीरी पंडित

कश्मीरी पंडित दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज शाम 4 बजे प्रदर्शन करेंगे. दरअसल, कश्मीरी पंडित समुदाय की मांग है कि कश्मीर में पंडितों के नरसंहार को मान्यता दी जाए. इसके साथ ही उनसे जुड़े अपराध के मामलों के जल्द निपटारे के लिए SIT का गठन किया जाए. 

हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई है. फिल्म में जम्मू कश्मीर में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों और पलायन को दिखाया गया है. फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. इसी के बीच देशभर में लोगों का ध्यान कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर भी गया है. 

Advertisement

44 हजार परिवार हुए बेघर

इसी साल फरवरी में केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया था कि ऐसे करीब 44 हजार से ज्यादा परिवार हैं, जिनमें 1 लाख 54 हजार 712 लोग शामिल हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक, 1989 के बाद घाटी में शुरू हुए आतंकवाद में 219 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement