कर्नाटक के यादगिरी जिले में कृष्णा नदी के गुरजापुर पुल पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक महिला पर आरोप है कि उसने सेल्फी के बहाने अपने पति को नदी में धक्का दे दिया. गनीमत है कि युवक की जान बच गई और उसने पुलिस में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया है.
क्या है मामला?
पीड़ित युवक तातप्पा, शाक्तिनगर के MCC लेबर कॉलोनी का रहने वाला है. युवक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2025 को गद्देम्मा नाम की लड़की से हुई थी. गद्देम्मा रायचूर जिले के देवरा गड्डी गांव की रहने वाली है. 11 जुलाई को तातप्पा अपनी पत्नी को मुहर्रम की छुट्टी के बाद उसके मायके से वापस लाने गए थे. वापसी के दौरान पत्नी ने गुरजापुर बैराज पुल पर रुकने की बात कही और सेल्फी लेने की इच्छा जताई.
तातप्पा के मुताबिक गद्देम्मा ने उसका मोबाइल ले लिया और मुझे पुल के किनारे नदी की ओर मुंह करके खड़े होकर तस्वीर लेने को कहा. उस पर भरोसा करके मैं पानी की ओर मुंह करके खड़ा रहा, तभी उसने मुझे मारने की कोशिश में अचानक बहती नदी में धकेल दिया. धारा में बहते हुए मैं नदी के बीच में एक पत्थर पकड़ने में कामयाब रहा और पुल पर राहगीरों से मदद के लिए चिल्लाने लगा.
यहां देखें VIDEO...
किस्मत से बची जान, राहगीरों ने किया रेस्क्यू
तातप्पा ने कहा कि मेरी चीखें सुनकर कुछ राहगीरों ने अपनी बाइक रोक दी और एक बोलेरो पिकअप में सवार कुछ लोग भी रुक गए. उन्होंने नदी में एक रस्सी फेंकी और मुझे बचाया. इतना सब होने के बावजूद, मेरी पत्नी ने मुझे बचाने की कोई कोशिश नहीं की, जिससे मुझे साफ़ ज़ाहिर होता है कि वह मुझे मारने की कोशिश कर रही थी. पीड़ित ने कहा कि जिन युवकों ने मुझे बचाया वे बाद में मुझे और मेरी पत्नी दोनों को हमारे घर वापस ले गए. अब मुझे यह स्पष्ट हो गया है कि मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती और मुझे जान से मारने की नीयत रखती है. इसलिए, मैंने उसे उसके पैतृक गांव छोड़ने का फैसला किया है.
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना का वीडियो वायरल है और पुलिस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रही है. ये मामला रायचूर और यादगीर की सीमा से जुड़ा हुआ है, इसलिए दोनों जिलों की पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है.
सगाय राज