कर्नाटक: विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर की मौत पर बोले कुमारस्वामी- ये पॉलिटिकल मर्डर

कर्नाटक विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव मंगलवार सुबह बरामद हुआ. रेलवे ट्रैक के पास उनका शव मिला, जहां पर सुसाइड नोट भी मौजूद था.

Advertisement
एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव हुआ है बरामद (फाइल फोटो) एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव हुआ है बरामद (फाइल फोटो)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • कर्नाटक विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर की मौत
  • विधायक बोले- सदन की घटना से परेशान थे

कर्नाटक विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एस.एल. धर्मेगौड़ा का निधन हो गया है. मंगलवार को चिकमंगलूर के पास रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला, साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. इस तरह उनकी मौत की बात सामने आने के बाद कर्नाटक के अलग-अलग नेताओं का रिएक्शन आ रहा है. 

जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि वो इसे सुसाइड मानने को तैयार नहीं हैं, ये एक राजनीतिक हत्या है. ऐसे में इस मामले की जांच होनी चाहिए.

Advertisement


कर्नाटक जेडीएस के विधायक बीएम. फारुक का कहना है कि बीते दिनों विधान परिषद में जो घटना हुई, उससे वो काफी दुखी थी. जब मैं उनसे मिला था तो वो काफी डिप्रेशन में नज़र आ रहे थे. वो उस कुर्सी पर नहीं बैठना चाहते थे, लेकिन किसी के कहने पर वो बैठ गए थे. 

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही कर्नाटक की विधान परिषद में काफी हंगामा हुआ था. इसी दौरान स्पीकर की कुर्सी पर बैठे एस.एल. धर्मेगौड़ा के साथ धक्कामुक्की की गई थी और उन्हें कुर्सी से जबरन उतार दिया गया था. 

देखें: आजतक LIVE TV

मंगलवार को जब उनके शव मिलने की बात सामने आई तो हर किसी को हैरानी हुई. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, एस.एल. धर्मेगौड़ा बीती रात को ही अपने घर से निकले थे और ड्राइवर को कह कर गए थे कि वो किसी को लेने जा रहे हैं. 

Advertisement

लेकिन जब लंबे वक्त तक उनका कुछ पता नहीं लगा तो पुलिस को जानकारी मिली और जब जांच की गई तो रेलवे ट्रैक के पास उनका शव मिला. साथ ही एक सुसाइड नोट भी था. 

मंगलवार दोपहर को ही एस.एल. धर्मेगौड़ा का अंतिम संस्कार किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा की ओर से एस.एल. धर्मेगौड़ा के निधन पर दुख व्यक्त किया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement