'कर्नाटक में OBC आरक्षण 32% से बढ़ाकर 51% किया जाए', जाति जनगणना आयोग की सिफारिश

आयोग ने कहा कि पिछड़े वर्गों की आबादी 69.6% है, फिर भी राज्य में आधे से भी कम लोगों को आरक्षण का लाभ मिल पा रहा है. जब तक आबादी के अनुपात में आरक्षण नहीं दिया जाएगा, तब तक सरकारी सुविधाएं समान रूप से वितरित नहीं हो सकेंगी.

Advertisement
जाति जनगणना आयोग ने सिद्धारमैया सरकार को कई सुझाव दिए हैं जाति जनगणना आयोग ने सिद्धारमैया सरकार को कई सुझाव दिए हैं

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

कर्नाटक में जातिगत जनगणना आयोग ने राज्य में पिछड़े वर्गों (OBC) के लिए शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण को मौजूदा 32% से बढ़ाकर 51% करने की सिफारिश की है. अगर यह सिफारिश लागू होती है, तो राज्य में कुल आरक्षण बढ़कर 85% हो जाएगा, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए 10 प्रतिशत और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के लिए 24 प्रतिशत शामिल है.

Advertisement

 

आयोग का प्रस्ताव हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के निष्कर्षों पर आधारित है, जिसमें राज्य में पिछड़े वर्गों की आबादी लगभग 70 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है. इस डेटा का हवाला देते हुए रिपोर्ट में तर्क दिया गया है कि सरकारी लाभों और अवसरों के समान वितरण के लिए जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण बढ़ाना आवश्यक है.

आयोग ने अपनी सिफारिशों में कहा कि पिछड़े वर्गों की आबादी में 69.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, लेकिन वर्तमान में आयोग ने पाया कि कर्नाटक में ओबीसी की आधी आबादी को भी आरक्षण नहीं मिला है. अगर पिछड़े वर्गों को आबादी के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाता है, तो सरकारी सुविधाएं समान रूप से वितरित नहीं होंगी.

सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में तमिलनाडु और झारखंड का उदाहरण दिया गया है, जो पिछड़े वर्ग की आबादी के अनुसार क्रमशः 69 और 77 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर रहे हैं. सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 1A केटेगरी में पिछड़े समुदायों की जनसंख्या 34,96,638, 1B केटेगरी  में पिछड़े समुदायों की जनसंख्या 73,92,313, 2A केटेगरी की 77,78,209, 2B केटेगरी की 75,25,880, 3A- 72,99,577 और 3B केटेगरी में पिछड़े समुदाय की जनसंख्या 1,54,37,113 है. पीटीआई के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या क्रमशः 1,09,29347 और 42,81,289 है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement