'भीड़भाड़ में मास्क लगाएं, दूरी अपनाएं', कर्नाटक सरकार की कोरोना को लेकर एडवाइजरी

देश में कोरोना मामलों में फिर वृद्धि देखने को मिल रही है. कर्नाटक में स्थिति चिंताजनक है, जहां 234 सक्रिय केस और तीन मौतें दर्ज हुई हैं. कर्नाटक सरकार ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता का पालन करने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण को रोकने और निगरानी बढ़ाने में जुटा है.

Advertisement
कर्नाटक सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की ( फोटो क्रेडिट - पीटीआई ) कर्नाटक सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की ( फोटो क्रेडिट - पीटीआई )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में 685 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं चार लोगों की मौत हो गई और कुल 3,395 एक्टिव केस हैं. 1,435 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. 

कर्नाटक में भी कोरोना पसार रहा पैर

कर्नाटक में भी कोरोना पैर पसार रहा है. शुक्रवार शाम तक प्रदेश में 234 एक्टिव कोरोना के मामले हैं. वहीं तीन मरीजों की मौत हो गई.

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. शनिवार को लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग (शारीरिक दूरी) और स्वच्छता का पालन करने को कहा है. 

यह एडवाइजरी सुरक्षा पर सार्वजनिक सलाह आयुक्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं की ओर से जारी की गई है. 

यह भी पढ़ें: देशभर में पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 685 नए मरीज, 4 की मौत... 3395 हुए एक्टिव केस

कर्नाटक में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए, मामलों का पता लगाने के लिए और मरीजों की देखभाल प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के माध्यम से कोरोना की निगरानी और प्रबंधन जारी रखे हुए है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने लोगों से ना घबराने की अपील की है. साथ ही अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा गया है. 

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से निगरानी और परीक्षण में सहयोग देने का आग्रह किया. साथ ही विदेशी यात्रियों की जानकारी देने को कहा गया है. 

कोरोना जैसे लक्षणों में असामान्य वृद्धि की रिपोर्ट एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (आईएचआईपी) पोर्टल के सामुदायिक निगरानी उपकरण के माध्यम से की जानी चाहिए.

स्कूलों के लिए क्या निर्देश दिया गया?

स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि बीमार बच्चों को स्कूल न भेजें. बच्चों में लक्षणों की निगरानी करें. स्कूलों में स्वच्छता और वेंटिलेशन का विशेष ध्यान रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement