कर्नाटक: येदियुरप्पा का रसूख बरकरार, CM पद गंवाने के बाद भी मिलती रहेंगी राज्य कैबिनेट मंत्री वाली सुविधाएं

कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (Former CM BS Yediyurappa) को भले ही सीएम पद गंवाना पड़ा हो लेकिन सूबे की राजनीति में उनका रसूख अब भी बरकरार है.

Advertisement
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा. (फाइल फोटो) कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा. (फाइल फोटो)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • येदियुरप्पा ने हाल ही में CM पद से दिया था इस्तीफा
  • बसवराज बोम्मई बने हैं नए मुख्यमंत्री
  • कर्नाटक की राजनीति में बड़ा चेहरा हैं बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक (Karnataka) में बीएस येदियुरप्पा (Former CM BS Yediyurappa) को भले ही सीएम पद गंवाना पड़ा हो लेकिन सूबे की राजनीति में उनका रसूख अब भी बरकरार है. यही वजह है कि सीएम पद से हटने और किसी भी आधिकारिक पद पर ना होने के बावजूद भी उन्हें वह सारी सुविधाएं मिलती रहेंगी जो एक राज्य कैबिनेट मंत्री को कर्नाटक में मिलती हैं.

Advertisement

राज्य कैबिनेट मंंत्री को मिलने वाली सुविधाएं और उनके लिए जिस प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है वो  सीएम येदियुरप्पा के लिए बढ़ा दिया गया है. कर्नाटक सरकार की तरफ से जारी एक आदेश के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है.

बता दें कि 26 जुलाई को बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ये इस्तीफा तब हुआ, जब कर्नाटक की बीजेपी सरकार के दो साल पूरे हुए थे. अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि उन्हें कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है. हम सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए. भावुक हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं.

फैक्ट चेक: येदियुरप्पा ने नहीं की है बीजेपी से बगावत, खबर है पूरी तरह मनगढ़ंत
 

बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बसवराज बोम्मई के हाथ में सूबे की कमान दी गई. वह कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री हैं.जनता दल से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले बसवराज बोम्मई येदियुरप्पा सरकार में गृह मंत्री रहे हैं और उनके बेहद करीबी भी माने जाते हैं. बता दें कि सात अगस्त को बसवराज बोम्मई ने कैबिनेट में शामिल 29 मंत्रियों को उनका मंत्रालय सौंप दिया. सीएम बोम्मई ने फाइनेंस मंत्रालय अपने पास रखा है जबकि अरागा जनेंद्र को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी के कोर विधायकों को बोम्मई के मंत्रिमंडल में प्रमुख स्थान मिला है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement