कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद अब पूरी कैबिनेट में बदलाव (Cabinet Expansion) की तैयारी है. नई दिल्ली में मंथन करने के बाद नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई वापस बेंगलुरु पहुंच रहे हैं. बुधवार को ही कैबिनेट का विस्तार किया जाना है.
राजभवन को दोपहर 2 बजे के बाद शपथ ग्रहण समारोह करने की जानकारी दी गई है. हालांकि, अभी तक किसी विधायक को कोई कॉल नहीं गई है. ऐसे में अब हर किसी की नज़र है कि किसे मंत्री पद मिलता है.
मंत्रिमंडल में ये चेहरे हो सकते हैं शामिल
नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कैबिनेट में जिन चेहरों को जगह मिल सकती है, उनमें से कुछ संभावित नाम सामने आए हैं. इनमें सुधाकर, सोमशेखर, मुनीरत्ना, बीसी. पाटिल, आर. अशोक, अरविंद लिंबावली, पूर्णिमा श्रीनिवास, रेणुकाचार्य, राजू गौड़ा, शिवराम हेब्बर, मुर्गेश, सुनील कुमार, एस. अंगारा, विजयेंद्र, श्रीरामुलु, उमेश समेत अन्य कई नाम शामिल हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में किया बदलाव
बसवराज बोम्मई ने मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव से पहले अपने कार्यालय में ही बड़ा बदलाव किया है. चीफ मिनिस्टर ऑफिस में कई सलाहकारों, अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. CMO से कुल दस लोगों को बाहर कर दिया गया है, जिनमें से पूर्व मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा के सलाहकार का नाम भी शामिल है.
हालांकि, सीएमओ की ओर से जानकारी दी गई है कि जब भी कोई नया मुख्यमंत्री आता है, तब वह अपने हिसाब से ही अपनी टीम चुनता है. ऐसे में ये बदलाव होना कोई नई बात नहीं है.
नागार्जुन