कर्नाटक: बेंगलुरु में बुद्ध पूर्णिमा पर मांस की बिक्री और बूचड़खानों के संचालन पर प्रतिबंध

बीबीएमपी के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में लगभग 3,000 लाइसेंस प्राप्त मांस की दुकानें हैं. कल मांस की बिक्री और बूचड़खानों का संचालन वर्जित रहेगा.

Advertisement
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने लगाया प्रतिबंध बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने लगाया प्रतिबंध

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • लगभग 3,000 लाइसेंस प्राप्त मांस की दुकानें हैं
  • बुद्ध पूर्णिमा के मद्देनजर ये आदेश जारी हुआ है

कर्नाटक में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने बुद्ध पूर्णिमा के मद्देनजर 16 मई को अपने सीमा दायरे में मांस की बिक्री और बूचड़खानों का संचालन वर्जित कर दिया है. बीबीएमपी के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में लगभग 3,000 लाइसेंस प्राप्त मांस की दुकानें हैं. 

बता दें कि अप्रैल में हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा हलाल मीट बेचने वाले मुस्लिम विक्रेताओं के बहिष्कार का मसला विवादों में था. शिवमोगा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम मांस विक्रेता से मारपीट की थी, जिसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. 

Advertisement

गौरतलब है कि पशुपालन विभाग का एक आदेश सामने आया था जिसमें कहा गया था कि जानवरों को मारने से पहले स्टन (Stunning) नहीं किया जा रहा है, जो कि एक तरह से नियमों का उल्लंघन है. इस बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने नोटिस जारी कर बेंगलुरू महानगर पालिका को सभी बूचड़खानों में जानवरों की स्टनिंग प्रक्रिया लागू करने को कहा था. वहीं, कर्नाटक सरकार के स्टनिंग को अनिवार्य करने के फैसले को विपक्ष ने बेवकूफी कहा था.

क्या है शुभ मुहूर्त?

बुद्ध पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त रविवार, 15 मई को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर सोमवार, 16 मई को 9 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. इस दिन भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement