स्लैब पर पांव रखते ही फिसला, नाले में बह गया 12 साल का मासूम... तलाश में जुटी फायर सेफ्टी टीम और पुलिस

कर्नाटक के हावेरी (Haveri) में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 12 साल का बच्चा खुले नाले में गिर गया. पैर फिसलने के बाद वह नाले में गिर गया था और पानी के बहाव में बहता चला गया. सूचना के पुलिस और फायर सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की. अभी तक बच्चे का पता नहीं लग सका है.

Advertisement
नाले में बह गया बच्चा. (AI Generated Image) नाले में बह गया बच्चा. (AI Generated Image)

aajtak.in

  • हावेरी,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

कर्नाटक के हावेरी जिले (Haveri) में गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां 12 साल का बच्चा नाले में बह गया. सूचना के बाद पुलिस और फायर सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की खोजबीन शुरू की गई. अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना हावेरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हुई. यहां निवेदित बसवराज नाम का बच्चा नाले के ऊपर बने स्लैब पर पांव रखकर निकल रहा था. उसी दौरान वह फिसलकर नाले में गिर गया और तेज बहाव में बहता चला गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे.

Advertisement

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस के साथ ही फायर सेफ्टी टीम को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. फायर सेफ्टी और इमरजेंसी सेवाओं की टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

यह भी पढ़ें: नोएडा: खुले नाले में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने लगाए लापरवाही के आरोप

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है. लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों से कई बार नाले का स्लैब गायब होने की शिकायत की थी, लेकिन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस लापरवाही की वजह से आज एक मासूम के साथ ये घटना हुई है.

लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की उदासीनता और अव्यवस्था के कारण घटना हुई. इस मामले में जल्द से जल्द जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. फिलहाल खोज अभियान जारी है. पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द नाले में बहे लड़के को ढूंढा जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement