करनाल केसः पुलिस ने गिरफ्तार किए दो संदिग्ध, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

करनाल में कुछ समय पहले बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ था. अब इस केस में पुलिस ने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं खालिस्तानी आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान से मिले विस्फोटक और हथियार तीन जगह पहुंच गए हैं.

Advertisement
करनाल में आतंकियों से गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए थे (फाइल फोटो) करनाल में आतंकियों से गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए थे (फाइल फोटो)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • तरनतारन पुलिस ने की कार्रवाई
  • संदिग्धों से पूछताछ करेगी पुलिस

हरियाणा के करनाल में हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. शुरुआती कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार आतंकियों को पकड़ा था. लेकिन रविवार को पंजाब की तरनतारन पुलिस ने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इसके पास भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ था. पुलिस ने एक्सप्लोसिव बरामद कर लिया है.

Advertisement

बता दें कि करनाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. भारत को दहलाने की साजिश रच रहे चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. चारों आतंकियों को पाकिस्तान में छिपे बब्बर खालसा (खालिस्तानी संगठन) से जुड़े आतंकी से हथियार मिले थे. साथ ही खुलासा हुआ था कि आतंकी सिग्नल और वीआईपी एप्स के जरिए लगातार बातचीत कर रहे थे.

इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोच लिया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के पास विस्फोटक से भरी एक बोरी भी थी, जिसे बरामद कर लिया गया है.

वहीं खालिस्तानी आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि पाकिस्तान से आए विस्फोटक, हथियार और ग्रेनेड अबतक तीन जगहों पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि करनाल से हमें विस्फोटक, हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा IED, हथियार और ग्रेनेड अमृतसर-तरनतारन हाईवे और नांदेड़-हैदराबाद हाईवे पर रखे गए हैं. अब पुलिस उनके बयान के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है. 

Advertisement

पूछताछ में सबसे चौंकाने वाला खुलासा आतंकियों ने ये किया है कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा न सिर्फ IED और हथियार भिजवाता था बल्कि हथियारों के साथ ड्रग भी भेजता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement