कन्हैया लाल हत्याकांड: NIA ने 3 लोगों को हिरासत में लिया, रियाज के इशारे पर करते थे काम

NIA की टीम उदयपुर में उन लोगों की तलाश में जुटी है, जिनके संबंध में रियाज और गौस मोहम्मद से हैं. इसके अलावा, रियाज और गौस के मददगार भी तलाशे जा रहे हैं.

Advertisement
कन्हैया लाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद के टारगेट पर उदयपुर शहर के तीन लोग थे. कन्हैया लाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद के टारगेट पर उदयपुर शहर के तीन लोग थे.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • एनआईए तीनों को उदयपुर से जयपुर लेकर आई
  • एक आरोपी ने व्यापारी को दी थी मारने की धमकी

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को जांच टीम ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. एनआईए की टीम इन लोगों को उदयपुर से पकड़ा है और पूछताछ के लिए जयपुर लेकर आई है. बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद के पाकिस्तान से संबंध सामने आए हैं. 

Advertisement

ये दोनों आरोपी दाउत-ए-इस्लामी नाम से संगठन के लिए काम करते थे. हत्याकांड की साजिश में दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम उदयपुर में उन लोगों की तलाश में जुटी है, जिनके संबंध में रियाज और गौस मोहम्मद से हैं. इसके अलावा, रियाज और गौस के मददगार भी तलाशे जा रहे हैं. एनआईए की टीम ने उदयपुर से 3 लोगों को हिरासत में लिया. सोमवार को जांच टीम इन लोगों को उदयपुर से जयपुर लेकर आई.

1. फरहाद शेख: रियाज के कहने पर इसने उदयपुर के व्यापारी को धमकी दी थी. रियाज ने फरहाद को व्यापारी को मारने का टास्क दिया था, लेकिन जब फरहाद ने व्यापारी को धमकी दी तो वो उदयपुर छोड़कर भाग गया.
2. वसीम: ये कपड़े की दुकान पर काम करता है. वसीम जिस दुकान पर काम करता है, वो कन्हैया लाल की दुकान के ठीक सामने है. सूत्रों के मुताबिक वसीम ने ग्रीन सिग्नल दिया था, जिसके बाद रियाज और गौस मोहम्मद कन्हैया की दुकान पर पहुंचे थे.
3- मोहसिन: इसका रोल अभी क्लियर नहीं हो सका है.

Advertisement

बताते चलें कि वसीम दावत-ए इस्लामी से जुड़ा है. ये गौस मोहम्मद के साथ पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने गया था. वसीम रियाज का रिश्तेदार भी बताया गया है. बताते हैं कि वसीम उदयपुर में लोगों को दावत-ए इस्लामी से जोड़ने में लगा था.

रियाज के टारगेट पर थे उदयपुर में तीन लोग

एक शख्स ने बताया कि रियाज और गौस मोहम्मद के टारगेट पर उदयपुर शहर के तीन लोग थे. इनमें कन्हैयालाल का नाम भी शामिल था. एक नामी व्यापारी की हत्या का जिम्मा रियाज ने एक शख्स को दिया था. उस शख्स ने व्यापारी को धमकी दी. बाद में वो व्यापारी उदयपुर छोड़कर भाग गया था. 

उदयपुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कन्हैयालाल की हत्या का साजिश 17 जून को ही रची जा चुकी थी. उदयपुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ एक प्रोटेस्ट हुआ था. उसमें नूपुर शर्मा के सपोर्टर के रूप में कन्हैया लाल, नितिन जैन और एक अन्य शख्स पनेरिया का नाम सामने आया था.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement