कंगना का देश की आजादी पर विवादित बयान, कांग्रेस नेता बोले- देशद्रोह का मामला दर्ज हो

कगंना ने कहा था कि 1947 में तो भारत को भीख में ही आजादी दे दी गई है. उसके बाद आई कांग्रेस सरकार भी अंग्रेजों की एक्सटेंशन रही. देश को असल आजादी 2014 के बाद मिली.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

देव अंकुर / साहिल जोशी

  • जोधपुर,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • कंगना का देश की आजादी पर विवादित बयान
  • कांग्रेस नेता बोले- देशद्रोह का मामला दर्ज हो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने देश की आजादी को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने 1947 को मिली आजादी को भीख बता दिया और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

कंगना का विवादित बयान, कांग्रेस का एक्शन

कगंना ने कहा था कि 1947 में तो भारत को भीख में ही आजादी दे दी गई थी. उसके बाद आई कांग्रेस सरकार भी अंग्रेजों की एक्सटेंशन रही. देश को असल आजादी 2014 के बाद मिली. कंगना के इसी बयान पर बवाल खड़ा हुआ और अब कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री नसीम खान ने एक्ट्रेस पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग उठा दी है. वैसे इस समय मुंबई में कांग्रेस के कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर इस विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस को हाल ही में मिले पद्मश्री सम्मान को भी वापस लेने की मांग उठने लगी है. कांग्रेस के ही नेता सरकार पर दवाब बना रहे हैं कि एक्ट्रेस से ये सम्मान वापस ले लेना चाहिए. वैसे जिस बयान को लेकर इतना विवाद देखने को मिल रहा है, उस पर खुद कंगना ने अभी तक कोई सफाई पेश नहीं की है. 

विवादों से पुराना नाता

अब कंगना जरूर सफाई नहीं दे रही हैं, लेकिन उनके खिलाफ शिकायत दर्ज होने का सिलसिला शुरू हो चुका है. राजस्थान के चुरू और जोधपुर में महिला कांग्रेस ने कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है. इससे पहले भी कंगना को अपने बयानों की वजह से मुसीबत में फंसना पड़ा है. कुछ महीने पहले ही उन पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का भी आरोप लग गया था. तब भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई. बीएमसी संग भी उनकी तकरार लंबे समय तक जारी रही थी और वो मामला भी कोर्ट तक गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement