'कच्चा बादाम' गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस गाने को भुबन बड्याकर ने गाया है. मूंगफली बेचने वाले भुबन इस गाने को लेकर काफी फेमस हो चुके हैं. अब होली पर सजाए जाने वाले गोपाल पूजा पंडाल में भुबन की मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं, जो काफी आकर्षण का केंद्र रही. होली को लेकर यह आयोजन उत्तरी कोलकाता (Kolkata) में किया गया.
मूर्ति बनाने में लगे चार दिन
'गोपाल पूजा' के लिए कुमारतुली के एक कलाकार ने बड्याकर की 5.5 फीट की मूर्ति बनाई है. इस मूर्ति को बनाने वाले कलाकार परिमल पॉल ने कहा कि बंगाल में इस बार भुबन बड्याकर को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसलिए मैंने उनकी मूर्ति बनाने का फैसला किया. इसे बनाने में 4 दिन लगे.
पंडाल में आकर्षण का केंद्र रही भुबन की मूर्ति
बंगाल में पूजा पंडालों को सजाने के साथ ही उनमें मूर्ति स्थापित की जाती है. उत्तरी कोलकाता में स्वाधीन संघ के सदस्य मूर्ति बनाने वाले ने गोपाल पूजा के दौरान अपने पंडाल में भुबन बड्याकर की मूर्ति को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया. यह मूर्ति पंडाल में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.
परिमल पॉल ने कहा कि गोपाल पूजा का सप्ताहभर चलने वाला त्योहार समाप्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि मूर्ति को कुमारतुली में मेरे स्टूडियो में रखा जाएगा. गोपाल पूजा बंगाल में डोलजात्रा का एक भाग है. इस उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
रिपोर्ट- रितिक
aajtak.in