कर्नाटक उच्च न्यायालय के कलबुर्गी खंडपीठ ने हिंदुओं को शिवरात्रि के अवसर पर हजरत लाडले मशाइख दरगाह में विशेष पूजा करने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने एक दिन की अनुमति दी है. दरगाह के परिसर के अंदर एक शिवलिंग (राघव चैतन्य शिवलिंग) है, जिसके चलते हिंदू पक्ष ने शिवरात्रि के अवसर पर पूजा करने की अनुमति मांगी है. मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कलबुर्गी में भारी पुलिस तैनाती है.
श्री राम सेना सदस्य सिद्धलिंगा ने कहा, पिछले 2 दिनों से हम लगातार इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं. हाईकोर्ट ने 15 लोगों को महाशिवरात्रि पर पूजा करने की इजाजत दे दी है. हिंदू समूह इसका स्वागत करते हैं. हम शाम 4 बजे से अनवरत पूजा-अर्चना करेंगे.
कलबुर्गी हाई कोर्ट ने हमें इजाजत दे दी है. अलैंड के बाहर हम सामूहिक प्रार्थना करेंगे. पिछले साल भी हमने भव्य तरीके से प्रार्थना की थी. हम शिव मंदिर बनाने के लिए अदालत जाएंगे और इसे बनाने के लिए अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास करेंगे.
पुलिस की जनता से अपील
कलबुर्गी के एसपी हाके अक्षय मच्छिन्द्र: ने कहा कि बाहरी लोग हंगामा करने या अफवाह फैलाने की योजना बना रहे हैं. किसी भी कीमत पर कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. झूठी अफवाहों में आकर भावुक और घबराएं नहीं. हम इसे शांतिपूर्ण तरीके से करने की योजना बना रहे हैं. वहां भारी संख्या में पुलिस की तैनाती है. किसी भी समस्या के लिए कृपया हमारे पास आएं. सोशल मीडिया अफवाहों पर ध्यान न दें और उससे प्रेरित होकर कुछ न करें. पूजा को देखते हुए करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात हैं.
8 मार्च को महाशिवरात्रि का पवित्र त्योहार धूम-धाम के साथ देश और विदेश में मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन भक्त भोलेनाथ और मां पार्वती की विशेष उपासना करते हैं. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही शिव भगवान और मां पार्वती विवाह के बंधंन में बंधे थे. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि के चार पहरों का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, व्रत कथा, शुभ संयोग समेत कई अहम जानकारी.
अनघा