पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का मामला हिसार की अदालत में चर्चा का विषय बना हुआ है. मंगलवार को अदालत में सुनवाई के दौरान पुलिस ने ज्योति को पेश किया और अदालत ने चार्जशीट की अधूरी कॉपी उनके वकील कुमार मुकेश को सौंप दी. वकील ने बताया कि अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. उन्होंने कहा कि अगली पेशी पर चार्जशीट की पूरी जांच की जाएगी.
पुलिस ने अदालत से चार्जशीट की पूरी कॉपी न देने का अनुरोध किया था. उनका कहना था कि यह मामला देश के लिए संवेदनशील है और चार्जशीट में पाकिस्तान एजेंटों के साथ ज्योति की चैटिंग जैसी जानकारियां शामिल हैं, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. अदालत ने पुलिस के अनुरोध को मानते हुए चार्जशीट की अधूरी प्रति वकील को प्रदान की.
ज्योति मल्होत्रा को 16 मई 2025 को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 17 मई को सिविल लाइन थाना पुलिस ने उन्हें 5 दिन के रिमांड पर अदालत में पेश किया. इसके बाद 22 मई को 4 दिन के रिमांड पर पेशी हुई और 26 मई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जून और जुलाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई बार सुनवाई हुई और हर बार 14 दिन की न्यायिक हिरासत तय की गई.
क्या है केस का बैक ग्राउंड?
अगस्त में भी मामला अदालत में चर्चा में रहा. 4 अगस्त को वीसी से सुनवाई हुई और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया. 5 अगस्त को ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई. 14 अगस्त को एसआईटी ने 2,500 पेज की चार्जशीट पेश की. 25 अगस्त को अदालत में ज्योति की पेशी हुई और अगली सुनवाई 2 अक्टूबर तय की गई थी, जिसे अब 1 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा.
ज्योति ने किन देशों की यात्रा की?
ज्योति ने आरोपों के अनुसार कई देशों की यात्राएं कीं. अप्रैल में वे पाकिस्तान गईं और 25 दिन बाद भारत लौटीं. 10 जून को चीन और 10 जुलाई को नेपाल के काठमांडू में गईं. इसके पहले उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उनका नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से भी इंटरव्यू हुआ.
ज्योति के मामले की अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. इस दौरान चार्जशीट की पूरी प्रति और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी.
प्रवीण कुमार