संजीव खन्ना होंगे अगले चीफ जस्टिस, CJI चंद्रचूड़ ने की सिफारिश

सरकार ने पिछले शुक्रवार को CJI को पत्र लिखकर मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार अपनी सिफारिश भेजने को कहा था. बता दें कि CJI डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उनका लास्ट वर्किंग-डे 8 नवंबर (शुक्रवार) को होगा.

Advertisement
जस्टिस संजीव खन्ना (फाइल फोटो) जस्टिस संजीव खन्ना (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे. इससे पहले उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना को अगला चीफ जस्टिस नियुक्त करने के लिए उनके नाम की सिफारिश की है.

सरकार ने पिछले शुक्रवार को CJI को पत्र लिखकर मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार अपनी सिफारिश भेजने को कहा था. बता दें कि CJI डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उनका लास्ट वर्किंग-डे 8 नवंबर (शुक्रवार) को होगा. उन्होंने 10 नवंबर 2022 को कार्यभार ग्रहण किया था. 

Advertisement

जस्टिस संजीव खन्ना अगले साल मई तक चीफ जस्टिस के तौर पर देश की सर्वोच्च न्यायपालिका का नेतृत्व करेंगे. जस्टिस खन्ना का मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यकाल सिर्फ 6 महीने की अवधि का होगा. जस्टिस संजीव खन्ना आगामी 13 मई 2025 को रिटायर होंगे.

जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ था. 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में नामांकित हुए थे. 2004 में उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए स्थायी वकील (सिविल) के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त लोक अभियोजक और एमिकस क्यूरी के रूप में कई आपराधिक मामलों में पेश होकर बहस भी की. वर्ष 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए और वर्ष 2006 में स्थायी न्यायाधीश बनाए गए. 

सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक जस्टिस संजीव खन्ना 18 जनवरी 2019 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए. 17 जून 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष का पद भी संभाला. वर्तमान में वे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल के शासी परामर्शदाता के सदस्य हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement