'जजों के पास वीकेंड की भी छुट्टी नहीं, वेकेशन तो भूल ही जाइए', बोले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी आर गवई

जस्टिस गवई ने कहा, 'जो लोग आलोचना करते हैं, वे नहीं जानते कि हमारे पास शनिवार, रविवार की भी छुट्टियां नहीं होतीं. यहां तक कि समारोहों और सम्मेलनों के लिए भी हमें तैयारी करनी होती है. आईपैड का शुक्र है जिसकी वजह से हमें हर जगह फाइलें लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ती और फ्लाइट्स में भी हम पढ़ सकते हैं.'

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट (सांकेतिक फोटो) सुप्रीम कोर्ट (सांकेतिक फोटो)

कनु सारदा

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के तीसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस बी आर गवई ने बुधवार को वकीलों से आग्रह किया कि वे कोर्ट की गर्मियों की छुट्टियों से पहले केस में बहस पूरी कर लें ताकि उस दौरान वे अपना जजमेंट लिख सकें. उन्होंने कहा कि 'जजों के पास वीकेंड की भी छुट्टी नहीं होती है, वेकेशन के बारे में तो भूल ही जाइये.' 

Advertisement

18 मई से 7 जुलाई तक रहेंगी छुट्टियां

सुप्रीम कोर्ट में 18 मई से 7 जुलाई तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. एक मुकदमे को कल के लिए स्थगित करते हुए, जिसमें पश्चिम बंगाल ने आरोप लगाया है कि सामान्य सहमति के बिना सीबीआई राज्य में मामलों की जांच कर रही है, जस्टिस गवई ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि अगर आप तीन दिनों में बहस पूरी कर लें तो हम गर्मी की छुट्टियों में जजमेंट लिख सकते हैं.

'हमारे पास शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां नहीं'

मेहता ने कहा, 'जो लोग हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की लंबी छुट्टियों की आलोचना करते हैं, वे नहीं जानते कि जज कितना काम करते हैं.' उन्हें जवाब देते हुए जस्टिस गवई ने कहा, 'जो लोग आलोचना करते हैं, वे नहीं जानते कि हमारे पास शनिवार, रविवार की भी छुट्टियां नहीं होतीं. यहां तक कि समारोहों और सम्मेलनों के लिए भी हमें तैयारी करनी होती है. आईपैड का शुक्र है जिसकी वजह से हमें हर जगह फाइलें लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ती और फ्लाइट्स में भी हम पढ़ सकते हैं.' 

Advertisement

'यह देश का सबसे कठिन काम है'

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, 'यह देश का सबसे कठिन काम है.' तुषार मेहता ने कहा कि सिर्फ वही लोग आलोचना करते हैं जो पूरी तरह से अनजान हैं. जस्टिस गवई ने कहा, 'थैंक गॉड अब मैं एक सीनियर जज हूं और मुझे छुट्टियों के दौरान बैठना नहीं पड़ता.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement