ज्ञानवापी सर्वे का फैसला देने वाले जज और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जून में भी जज रवि कुमार दिवाकर को सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आदेश दिया था, जिसके बाद उन्हें और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. अगस्त 2021 में पांच महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में पूजन और विग्रहों की सुरक्षा को लेकर याचिका डाली थी. इस पर जज रवि कुमार दिवाकर ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर ज्ञानवापी का सर्वे कराने का आदेश दिया था.

Advertisement
जज रवि कुमार दिवाकर जज रवि कुमार दिवाकर

कुमार अभिषेक

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया गया है. जज रवि कुमार ने ज्ञानवापी के सर्वे सहित कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जज रवि कुमार दिवाकर और उनके परिवार को सुरक्षा देने का आदेश दिया है.  

जज रवि कुमार दिवाकर फिलहाल बरेली में तैनात हैं. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब बरेली पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले जून में भी जज रवि कुमार दिवाकर को सुरक्षा दिए जाने का आदेश दिया गया था. दरअसल उन्हें मिली धमकी के बाद पुलिस सतर्क हो गई थी. इसके बाद सिविल जज रवि कुमार दिवाकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. रवि कुमार दिवाकर और उनके परिवार की सुरक्षा में नौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. 

बता दें कि अगस्त 2021 में पांच महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में पूजन और विग्रहों की सुरक्षा को लेकर याचिका डाली थी. इस पर सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर ज्ञानवापी का सर्वे कराने का आदेश दिया था.

हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला है जबकि मुस्लिम पक्ष का दावा था कि ये एक फव्वारा है. इसके बाद हिंदू पक्ष ने विवादित स्थल को सील करने की मांग की थी. सेशन कोर्ट ने इसे सील करने का आदेश दिया था. इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. 

Advertisement

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement