J-K में आतंकी और उनके सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, डोडा में 12 ठिकानों पर छापेमारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के डोडा में आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संपत्तियों पर छापेमारी की है. पुलिस की टीम 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर पुलिस. (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर पुलिस. (फाइल फोटो)

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

पहलगाम टेरर अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी बीच जम्मू के डोडा में आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संपत्तियों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस की टीम 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Advertisement

वहीं, गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में भारत, भारत की सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक कॉन्टेंट प्रचारित करने के लिए कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

दरअसल, 20 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने सैलानियों को निशाना बनाते हुए हमला किया था. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए. इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

सक्रिय आतंकियों के घर ध्वस्त

आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को घरों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की थी और अब तक 9 आतंकियों के घर जमींदोज कर दिए हैं. इसी क्रम में शनिवार देर रात सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी इलाके में देर रात लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद के घर को जमींदोज कर दिया. इससे पहले जैनापोरा के अदनान शफी के अलावा जिन आतंकियों के घरों को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया, उनमें फारूक, अनंतनाग जिले के थोकरपोरा का आदिल अहमद थोकर, पुलवामा के मुर्रन का अहसान उल हक शेख, त्राल का आसिफ अहमद शेख, शोपियां के चोटीपोरा का शाहिद अहमद कुट्टे, त्राल के खासीपोरा का अमीर नजीर और कुलगाम के माटलहामा के जाहिद अहमद गनी का घर शामिल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement