केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक दलों के गुपकार गठबंधन के नेताओं ने शनिवार को जम्मू में बैठक की और ऐलान किया कि गठबंधन एकजुट होकर जिला विकास परिषद (DDC) के चुनाव में उतरेगा. केंद्र शासित प्रदेश में अगले यह महीने चुनाव होने हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के जम्मू स्थित आवास पर गुपकार गठबंधन के नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सज्जाद लोन और एमवाई तारीगमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक साथ मिलकर जिला विकास परिषद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के अलावा सरपंच और पंच के रिक्त पदों पर चुनाव 1 दिसंबर से 24 दिसंबर तक 8 चरणों में होंगे. पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन (PAGD) का गठन पिछले महीने हुआ था और जम्मू में अपनी पहली बैठक में DDC चुनावों में भाग लेने का फैसला किया.
बैठक के बाद गुपकार गठबंधन के प्रवक्ता सज्जाद लोन ने कहा कि हम जम्मू में पहली बार आए हैं. हमें यहां भी वही भावनाएं मिली हैं, जो कश्मीर घाटी में है. उन्होंने कहा कि हमने आज कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की.
सज्जाद लोन ने कहा कि लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल 5 अगस्त को लिए गए फैसले से लोग आहत हैं. लेकिन हमने गठबंधन के रूप में डीडीसी चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
देखें: आजतक LIVE TV
जिला विकास परिषद चुनाव में हिस्सा लेने के फैसले पर सज्जाद लोन ने कहा कि हम डीडीसी चुनाव के जरिए आक्रमणकारियों द्वारा आक्रमण करने की अनुमति नहीं देंगे. पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर गठबंधन ने मिलकर जिला विकास परिषद चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
गुपकार समझौते से जुड़े कई राजनीतिक दलों ने नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को वापस लाने के लिए सामूहिक रूप से राजनीतिक आंदोलन चलाने का फैसला लिया है. इस समझौते में जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक दल शामिल हैं जिनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी समेत कई दल हैं.
सुनील जी भट्ट