इंद्रेश ने BJP को बताया अहंकारी तो जेडीयू MLC बोले- इन पर तो खुद आतंकवाद और ट्रेन ब्लास्ट के इल्जाम

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा था कि राम सबके साथ न्याय करते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए. जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अंहकार आ गया. उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. लेकिन जो उसको पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी.

Advertisement
इंद्रेश कुमार और खालिद अनवर इंद्रेश कुमार और खालिद अनवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बीजेपी को लेकर बड़ा दिया था. उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी को 'अहंकारी' और विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 'राम विरोधी' कहा था. अब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता खालिद अनवर पर इस पर प्रतिक्रिया दी है.

जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि इंद्रेश कुमार आरएसएस के बड़े नेता हैं. इनके ऊपर आतंकवाद और ट्रेन ब्लास्ट के आरोप थे. जब बीजेपी की सरकार आई तो इनको मुक्ति मिली. इन लोगों को ये सब बयान नहीं देने चाहिए. बीजेपी का अगर बुरा हाल हुआ है तो इस पर बीजेपी मंथन करेगी. इसमें आरएसएस को नहीं पड़ना चाहिए. 

Advertisement

वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी इंद्रेश कुमार के बयान पर भी कहा कि इंद्रेश कुमार इतने बड़े आरएसएस नेता हैं. मोहन भागवत ने भी अहंकार और मणिपुर की बात की थी. बीजेपी के दो बड़े नेता अंहकारी हो गए हैं. आरएसएस अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती. इन लोगों को दस साल से नियंत्रित क्यों नहीं किया गया. चुनाव से पहले क्यों नहीं बोले कि बीजेपी वाले अहंकारी है. 

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने भी इंद्रेश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी को संघ की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी संघ उन्हें क्यों सलाह देता है. मुझे समझ नहीं आ रहा. संघ को अपनी व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए. जेपी नड्डा ने कहा है कि उन्हें जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी संघ सलाह क्यों दे रहा है?

Advertisement

इंद्रेश कुमार ने क्या कहा था?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी को 'अहंकारी' और विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 'राम विरोधी' करार दिया है. इंद्रेश कुमार ने कहा था कि राम सबके साथ न्याय करते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए. जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अंहकार आ गया. उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. लेकिन जो उसको पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी.

इंद्रेश कुमार ने कहा था कि जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी. उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी. सब मिलकर भी नंबर-1 नहीं बने. नंबर-2 पर खड़े रह गए. इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है. सत्य है. बड़ा आनंददायक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement