'कश्मीर हमारा है, अब समय आ गया...', जम्मू के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, कबूतर के पैर में बांधी पर्ची

यह धमकी मिलने के बाद जम्मू डिवीजन के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बीएसएफ के एक जवान ने जम्मू से लगभग 40 किलोमीटर दूर आरएस पुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर इस कबूतर को पकड़ा.

Advertisement
कबूतर के पैर में बंधी पर्ची में दी गई थी धमकी (Photo:ITG) कबूतर के पैर में बंधी पर्ची में दी गई थी धमकी (Photo:ITG)

सुनील जी भट्ट

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

जम्मू के एक रेलवे स्टेशन पर आईईडी ब्लास्ट की धमकी मिली है. यह धमकी एक कबूतर के पैर में बंधी पर्ची पर लिखी हुई थी. यह कबूतर बुधवार को भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके से पकड़ा गया है.

धमकी मिलने के बाद जम्मू डिवीजन के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बीएसएफ के एक जवान ने जम्मू से लगभग 40 किलोमीटर दूर आरएस पुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर इस कबूतर को पकड़ा है.

Advertisement

कबूतर के पैर में लगी पर्ची में जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर आईईडी ब्लास्ट की धमकी उर्दू और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दी गई थी. उर्दू संदेश में कहा गया था कि कश्मीर हमारा है, अब समय आ गया है. संदेश के अंत में अंग्रेजी में जम्मू स्टेशन पर आईईडी ब्लास्ट की बात लिखी थी.

इस धमकी के बाद जम्मू तवी रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूत्रों का कहना है कि यह सीमा पार से कुछ शरारती तत्वों की शरारत हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement