पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे LG मनोज सिन्हा, लोगों में बांटी राहत-सामग्री

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा के तंगधार क्षेत्र का दौरा किया, जहां पाकिस्तान की गोलीबारी से नुकसान हुआ था. उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल सहायता प्रदान की.

Advertisement
LG मनोज सिन्हा कुपवाड़ा में अधिकारियों के साथ LG मनोज सिन्हा कुपवाड़ा में अधिकारियों के साथ

अशरफ वानी

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके का दौरा किया, जो हाल ही में पाकिस्तान की गोलीबारी से प्रभावित हुआ था. उन्होंने इस दौरान गोलीबारी से हुए नुकसान का जायजा लिया और वहां के प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या समझीं.

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि इस क्षेत्र में कई घर और व्यापारिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा, "मैं आज एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ प्रभावित स्थानों पर गया. मैंने स्थिति का जायजा लिया और लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में चर्चा की."

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अमित शाह से मिले CM उमर अब्दुल्ला और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, लंच की तस्वीरें

तत्काल राहत और भविष्य की योजना

उप राज्यपाल ने बताया कि नुकसान के आधार पर तुरंत कुछ सहायता भी प्रदान की गई है. हालांकि, अभी भी कुछ लोगों का पुनर्वास बाकी है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह सहायता पर्याप्त नहीं है. कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर और वरिष्ठ अधिकारी मिलकर नुकसान के लिए एक व्यापक योजना बनाएंगे."

यह भी पढ़ें: 'वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट पर पुनर्विचार करें', महबूबा मुफ्ती की LG मनोज सिन्हा से मांग

केंद्र से मांगी जाएगी मदद, बोले मनोज सिन्हा

मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि इस व्यापक योजना के अनुसार जम्मू-कश्मीर सरकार केंद्र से सहायता मांगेगी और शेष लोगों को पुनर्वासित किया जाएगा. इस पहल से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द उचित मदद मिलने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement