जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से आतंकियों की नापाक हरकत जारी है. आज शनिवार को भी कुलगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. जिसमें दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में घेराबंदी भी कर दी गयी है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अफगानिस्तान की सत्ता पर जबसे तालिबान काबिज हुआ है, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी एक्टिव हो गई है. खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया भी था कि अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद आईएसआई जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देने, आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में हैं. खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं लेकिन फिर भी, पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं.
पिछले छह दिन में सात आम नागरिकों की हत्या
आतंकियों ने पिछले छह दिन में सात आम नागरिकों की हत्या कर दी है. आतंकी घटनाओं में आई तेजी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने इसके तालिबान कनेक्शन को लेकर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने से पहले ही, जबसे तालिबान मजबूत होने लगा था तभी से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का मनोबल भी बढ़ने लगा था. पाकिस्तान ने तालिबान का सहयोग करने के लिए अपने लड़ाके भी अफगानिस्तान भेजे थे. वहीं, अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जे के तुरंत बाद ही आईएसआई के प्रमुख काबुल पहुंच गए थे.
कमलजीत संधू