जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाका, बिल्डिंग ढही, कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, कई कर्मचारियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर दबे हुए कर्मचारियों को निकालने में जुटी है. प्रशासन भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisement
जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट

धीरज शाह

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 9 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में उस समय हुआ जब एरियल बम में अचानक विस्फोट हो गया. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई.

सूत्रों के मुताबिक, कई कर्मचारियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर दबे हुए कर्मचारियों को निकालने में जुटी है. प्रशासन भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement