तिरुपति बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं? IRCTC लाया टूर पैकेज, 31 मार्च तक शानदार मौका

Tirupati Tour Package: IRCTC आपको तिरुपति बालाजी के दर्शन का खास मौका दे रहा है. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स.

Advertisement
Tirupati Temple (Representational Image) Tirupati Temple (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर देश-विदेश के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपको तिरुपति के दर्शन का मौका दे रहा है. इस टूर पैकेज का नाम TIRUPATI BALAJI DARSHAN WMR-171 है. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो बता दें इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. 

Advertisement

कब से होगी पैकेज की शुरुआत? 
3 रातों और चार दिन के इस पैकेज के लिए आपको 31 मार्च तक हर रोज मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन मिलेगी. हर रोज स्टेशन से गाड़ी संख्या 12163 तिरुपति के लिए रवाना होगी. वहीं, वापसी में हर रोज गाड़ी संख्या 12164 आपको मुंबई लाएगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस के अलावा आप थाठे, कल्याण, पुणे, सोलापुर से भी ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं. 

कहां-कहां घूमने का मौका? 
शाम 18:45 पर ट्रेन बोर्ड करने के बाद ओवरनाइट यात्रा करेंगे. इसके बाद दूसरे दिन आप दोपहर में तिरुपति के रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां पहुंचने के बाद आपको होटल चेक इन करवाया जाएगा. शाम को आपको श्री कालहस्ती मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा. दर्शन के बाद आप होटल वापस आएंगे. होटल में डिनर और आपके स्टे की व्यवस्था होगी. 

Advertisement

तीसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद चेक आउट करेंगे. इसके बाद आप तीसरें दिन श्री बालाजी दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद पद्मावती मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद आप वापस स्टेशन जाएंगे. स्टेशन से मुंबई वापसी की ट्रेन बोर्ड करेंगे. चौथे दिन आप मुंबई पहुंचेंगे. 

कितना होगा किराया? 
ट्रेन में बुकिंग के लिए दो क्लास होंगी- स्टैंडर्ड और कंफर्ट. आप जिस भी क्लास में बुकिंग करेंगे, उसी के आधार पर किराय का भुगतान करना होगा. नीचे चेकग करें डिटेल्स. 

अगर आप स्टैंडर्ड में एक व्यक्ति के लिए बुकिंग कराते हैं तो आपको 9050 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 7390 रुपये और तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 7290 रुपये खर्च करने होंगे.

वहीं, अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो आप 6500 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको बच्चे के लिए बेड की व्यवस्था अलग से होगी. वहीं, बिना बेड के अगर आप बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपको 6250 रुपये खर्च करने होंगे. 

IRCTC Tour Package Price 

कंफर्ट क्लास में बुकिंग के लिए आपको एक व्यक्ति के लिए 12100 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति 10400 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको 10300 प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. अगर बच्चों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो बेड सहित बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चे 9500 खर्च करने होंगे. वहीं, बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको 9250 रुपये खर्च करने होंगे. 

Advertisement

कैसे कराएं बुकिंग? 
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा आप मुंबई स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement