थाईलैंड घूमने का कर रहे हैं प्लान? IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें किराया और बाकी डिटेल्स

आईआरसीटीसी आपको अगस्त के महीने में थाईलैंड घूमने का मौका दे रहा है. इस टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज का किराया, बुकिंग और बाकी डिटेल्स.

Advertisement
IRCTC International Tour Package (Representational Image) IRCTC International Tour Package (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन टूर पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों को घूमने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में अब आईआरसीटीसी आपको थाईलैंड घूमने का अवसर दे रहा है. इस पैकेज के तहत आप लखनऊ से थाईलैंड घूमने जा सकेंगे. 

कब होंगे थाईलैंड के लिए रवाना?
आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 5 रातों और छह दिन के इस पैकेज की शुरुआत 25 अगस्त को लखनऊ से होगी. आपको लखनऊ से एयर एशिया फ्लाइट बोर्ड करनी होगी. लखनऊ से 25 अगस्त को आप रात के 11 बजकर 05 मिनट पर फ्लाइट बोर्ड करेंगे. अगले दिन सुबह साढ़े चार बजे आप बैंकॉक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. 

Advertisement

सुबह बैंकॉक एयरपोर्ट पर पहुंचकर आपको पटाया ले जाया जाएगा. यहां पहुंचकर आप होटल में चेक इन करेंगे. होटल में आपके ब्रेकफास्ट की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. ब्रेकफास्ट के बाद, आप नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन जाएंगे और शाम को अलकज़ार शो का आनंद उठा सकेंगे. इसके बाद आपके डिनर की व्यवस्था भारतीय रेस्तरां में की जाएगी. रात में रुकने की व्यवस्था पटाया में होगी. 

27 अगस्त को ब्रेकफास्ट के बाद आप बोट से कोरल द्वीप जाएंगे. इसके बाद, भारतीय रेस्तरां में आपके लंच की व्यवस्था की जाएगी. लंच के बाद आप वापस होटल जाएंगे. शाम के वक्त आप आसपास के लोकल मार्केट में घूम सकते हैं. रात के खाने की व्यवस्था भारतीय रेस्तरां में की जाएगी. इस दिन भी आपके रुकने की व्यवस्था पटाया में होगी. 

28 अगस्त होटल से चेक आउट के बाद आप जेम्स गैलरी घूमने जाएंगे और बैंकॉक शहर का टूर लेंगे. इसके बाद, आपके किसी भारतीय रेस्तरां में लंच का आनंद उठा सकेंगे. इसके बाद शाम को आप चाओफ्राया क्रूज़ पर जा सकेंगे. यहां आपके डिनर की व्यवस्था होगी. इस दिन आपके लिए रात में रुकने की व्यवस्था बैंकॉक में होगी. 

Advertisement

29 अगस्त को सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप सफारी वर्ल्ड के साथ मरीन पार्क घूमेंगे. यहां आपके लंच की व्यवस्था भी होगी. इसके बाद आपके डिनर की व्यवस्था भारतीय रेस्तरां में की जाएगी. रात में रुकने की व्यवस्था बैंकॉक होटल में की जाएगी. 

30 अगस्त को सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप होटल से चेक आउट करेंगे. इसके बाद, आपको लोकल रेस्तरां में लंच का मौका मिलेगा. लंच के बाद आप  SEA LIFE Bangkok Ocean World घूमने जाएंगे. यहां से आप एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और लखनऊ वापसी की फ्लाइट बोर्ड करेंगे. 

कितना होगा किराया?
अगर आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 67500 रुपये खर्च करने होंगे. दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 57900 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 57900 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आपके साथ ट्रिप पर कोई बच्चा (5 से 11 साल) तो बेड सहित बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 52900 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, बिना बेड की बुकिंग के लिए प्रति बच्चा (दो से 11 साल) आपको 48700 रुपये खर्च करने होंगे. 

IRCTC Tour Package Price 

कैसे करें बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा, पैकेज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 8287930922, 8287930902 पर कॉल कर सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement