कुछ लोग इंटरनेट पर शिकायत कर रहे हैं कि IRCTC की वेबसाइट से अब टिकट के साथ यात्रियों को खाना भी जबरदस्ती बुक करना पड़ रहा है. लोग कह रहे हैं कि जहां पहले IRCTC टिकट बुक करते वक्त No-Food का ऑप्शन देता था अब यह ऑप्शन लोगों को नहीं मिल रहा है. आइए जानते हैं आप इस No-Food के ऑप्शन को आप कैसे चुन सकते है.
क्या है इस दावे की सच्चाई?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Thellantop ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि कई लोग इंटरनेट पर दावा कर रहे हैं कि IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने पर No-Food का ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है. इस दावे की सच्चाई को वीडियो में बताया गया है.
क्या जबरदस्ती दिया जाएगा रेल यात्रियों को भोजन?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में Thellantop ने बताया है कि सच में यह ऑप्शन अब पहले वाले स्थान पर नहीं मिल रहा है. इसी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. बता दें, रेलवे ने इंटरफेस में बदलाव कर दिया है. इसी कारण कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब यह No-Food का ऑप्शन वेबसाइट पर अलग जगह पर (नीचे की ओर) दिया गया है. यह बदलाव IRCTC की ऐप पर भी देखा जा सकता है.
जहां खाने के बाकी विकल्पों के साथ पहले यह No-Food का ऑप्शन सिलेक्ट करने को मिल जाता था, अब यह ऑप्शन वहां से हटाकर नीचे की ओर शिफ्ट कर दिया गया है. आपको अब से टिकट बुक करते वक्त सावधानी रखनी पड़ सकती है, अगर आप जल्दबाजी में टिकट बुक करते हैं तो आपको टिकट के साथ भोजन के भी पैसे देने पड़ सकते हैं.
aajtak.in