Dubai Tour: फरवरी में दुबई घूमने का मौका! IRCTC लाया स्पेशल पैकेज... जानें कितना लगेगा खर्च?

Dubai Tour: अगर आप दुबई की शानदार यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी का स्पेशल टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इस खास पैकेज के जरिए आप 6 दिन तक दुबई के खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्पेशल टूर पैकेज के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे?

Advertisement
आईआरसीटीसी दुबई घूमने का मौका दे रहा है. ( Photo: Pexels) आईआरसीटीसी दुबई घूमने का मौका दे रहा है. ( Photo: Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

दुबई की शानदार यात्रा आपके लिए यादगार साबित हो सकती है. आप यहां घूमकर कई खास और फेमस जगहों का अनुभव ले सकते हैं. आईआरसीटीसी फरवरी 2026 के लिए दुबई का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको दुबई की यात्रा का सुनहरा मौका मिलेगा. इस खास पैकेज में अबू धाबी की सैर भी शामिल की गई है.

इस टूर पैकेज में आपको बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, मरीना क्रूज राइड, गाला डिनर विद बेली डांस, फ्यूचर म्यूजियम, हिंदू मंदिर और अबू धाबी में फेरारी वर्ल्ड जैसी जगहों का अनुभव करने का मौका मिलेगा. बता दें यह यात्रा 13 फरवरी से शुरू होगी. आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Advertisement

आईआरसीटीसी ने इस खास फरवरी स्पेशल दुबई टूर पैकेज की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. आईआरसीटीसी ने बताया कि आप दुबई और अबू धाबी की शानदार सैर कर सकते हैं. आप इस टूर पैकेज की मदद से 5 रात और 6 दिन की यात्रा कर सकते हैं. यह खास यात्रा लखनऊ से शुरू होगी. इस यात्रा को आप ₹1,06,000 प्रति व्यक्ति से शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नए साल में करनी है ट्रैकिंग? IRCTC दे रहा शानदार मौका, देहरादून से शुरू होगा सफर

जानें कितना लगेगा खर्च?
प्रति व्यक्ति लागत
सिंगल शेयरिंग    ₹1,34,600
डबल शेयरिंग    ₹1,08,000
ट्रिपल शेयरिंग    ₹1,06,000
बच्चा (बिस्तर सहित, 05–11 वर्ष)    ₹96,500
बच्चा (बिना बिस्तर, 05–11 वर्ष)    ₹83,800

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम FEB SPECIAL DUBAI & ABU DHABI DELIGHTS है .

अधिक जानकारी या ऑनलाइन बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement