प्रदर्शन, इंटरनेट बंद और डर का माहौल... ईरान से स्वदेश लौटे भारतीयों की आंखों देखी

ईरान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच कई भारतीय नागरिक शुक्रवार देर रात ईरान से दिल्ली पहुंचे. भारत सरकार की एडवाइजरी के बाद इन नागरिकों को स्वदेश लौटने में मदद की गई. लौटे लोगों ने ईरान में हालात को खराब बताया और सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार और दूतावास का आभार जताया.

Advertisement
हालात बिगड़ने पर भारत सरकार ने ईरान में रहने वाले भारतीयों को ईरान छोड़ने की सलाह दी थी. (Photo- ANI) हालात बिगड़ने पर भारत सरकार ने ईरान में रहने वाले भारतीयों को ईरान छोड़ने की सलाह दी थी. (Photo- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

ईरान में जारी व्यापक प्रदर्शनों और तनावपूर्ण हालात के बीच कई भारतीय नागरिक शुक्रवार देर रात ईरान से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे. वे ऐसे समय में स्वदेश लौटे हैं जब भारत सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह दी थी और स्थिति पर करीबी नजर रखने की बात कही थी. विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि सरकार भारतीयों की सुरक्षा और भलाई के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

ईरान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने वहां के हालात को बेहद खराब बताते हुए कहा कि हाल के दिनों में स्थिति तेजी से बिगड़ी. उन्होंने कहा, "वहां हालात अच्छे नहीं थे. भारत सरकार ने बहुत सहयोग किया. दूतावास ने समय रहते हमें जानकारी दी कि कैसे और कब ईरान छोड़ना है. मोदी जी हैं तो हर चीज मुमकिन है."

यह भी पढ़ें: 'अमेरिका दादागिरी कर रहा...', लखनऊ के शिया समुदाय ने ईरान में सत्ता परिवर्तन की कोशिश पर जताई आपत्ति

एक अन्य भारतीय नागरिक ने बताया कि पिछले एक-दो हफ्तों में परेशानी ज्यादा बढ़ गई थी. उन्होंने कहा कि जब भी बाहर निकलते थे तो प्रदर्शनकारी रास्ता रोक लेते थे और माहौल डरावना हो गया था. इंटरनेट बंद होने की वजह से वे अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे थे, जिससे चिंता और बढ़ गई थी. कुछ समय तक दूतावास से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक भारतीय नागरिक ने कहा कि ईरान में प्रदर्शन बेहद खतरनाक हो गए थे. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने छात्रों और अन्य नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए सराहनीय प्रयास किए.

दिल्ली एयरपोर्ट पर कई परिवार अपने परिजनों का इंतजार करते नजर आए. एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी की मौसी तीर्थयात्रा पर ईरान गई थीं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार पर पूरा भरोसा था और आज परिवार के सदस्य की सुरक्षित वापसी से राहत मिली है.

यह भी पढ़ें: ईरान के चाबहार पोर्ट पर भारत ने बंद किया काम, अमेरिकी टैरिफ और प्रतिबंधों का नतीजा

भारतीय दूतावास ने छात्रों, व्यापारियों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को मौजूद साधनों से ईरान छोड़ने की सलाह दी थी. वहीं विदेश मंत्रालय ने भी अगली सूचना तक ईरान यात्रा से बचने को कहा है. गौरतलब है कि ईरान में 28 दिसंबर से खामेनेई शासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और ईरानी सुरक्षाबलों के बीच भीषण टकराव देखने को मिला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement