कर्नाटक का ये IPS अधिकारी कौन है जिसने अपने करियर में चौथी बार इस्तीफा दे दिया?

कर्नाटक में IPS ऑफिसर पी रविंद्रनाथ ने अपने करियर में चौथी बार इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में रविंद्रनाथ का कर्नाटक पुलिस की ट्रेनिंग विंग में ट्रांसफर कर दिया गया था.

Advertisement
कर्नाटक में IPS ऑफिसर पी रविंद्रनाथ (फेसबुक) कर्नाटक में IPS ऑफिसर पी रविंद्रनाथ (फेसबुक)

नोलान पिंटो

  • बेंगलुरू,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

कर्नाटक के IPS ऑफिसर पी रविंद्रनाथ इस सयम सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपने करियर में चौथी बार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी तरफ से एक चिट्ठी लिख इस बात का ऐलान किया गया है. हाल ही में रविंद्रनाथ का कर्नाटक पुलिस की ट्रेनिंग विंग में ट्रांसफर कर दिया गया था.

जो चिट्ठी IPS ऑफिसर पी रविंद्रनाथ ने लिखी है, उसमें वे आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था. वे लिखते हैं कि मुझे कर्नाटक के चीफ सेकरेट्री रवि कुमार द्वारा दिखाई गई उदासीनता से बहुत निराशा है. मैंने उनसे अपील की थी कि SC-ST एक्ट के तहत एक प्रोटेक्शन सेल बनाया जाए. लेकिन मेरी वो मांग नहीं मानी गई और मेरा ट्रांसफर कर दिया गया. मैंने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी जो फेक सर्टिफिकेट बनाने में शामिल थे.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि रविंद्रनाथ वर्तमान में DCRE के पद पर तैनात थे. लेकिन उन्हें बाद में कर्नाटक पुलिस की ट्रेनिंग विंग में ट्रांसफर कर दिया गया था. उनकी नजरों में उन्हें सिर्फ परेशान और प्रताड़ित करने के लिए ये फैसला लिया गया. अभी तक किसी भी बड़े अधिकारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पी रविंद्रनाथ की बात करें तो वे आंध्र प्रदेश से 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पहले भी अपने करियर में वे कई मौकों पर इस्तीफा दे चुके हैं. साल 2014 में भी बेंगलुरू पुलिस कमिश्नर राघवेंद्र औराकर से नाराज होकर उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था. मामला एक कैफे में महिला की तस्वीरें क्लिक करने को लेकर था. उस केस में रविंद्रनाथ के मुताबिक उन्हें फंसाया गया था.

पिछले साल भी एक बार रविंद्रनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. उस समय क्योंकि उन्हें डीजीपी के पद पर प्रमोट नहीं किया गया था और उनके जूनियर को वो प्रमोशन मिला था, तब उन्होंने विरोध जताने के लिए इस्तीफा दिया था. लेकिन बाद में उन्हें डीजीपी बना दिया गया तो उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement