15 मिनट पहले पहुंचा विमान यात्री, Indigo की महिला स्टाफ ने बदसलूकी कर भगाया, Video वायरल

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें इंडिगो एयरलाइन की एक महिला स्टाफ एक पुरुष यात्री से बदसलूकी कर रही है और उसे फ्लाइट के अंदर नहीं जाने दिया. क्योंकि यात्री उड़ान से 15 मिनट पहले पहुंचा था.

Advertisement
इंडिगो एयरलाइंस की महिला स्टाफ ने यात्री से की बदसलूकी. (Photo: Screengrab) इंडिगो एयरलाइंस की महिला स्टाफ ने यात्री से की बदसलूकी. (Photo: Screengrab)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर बहस भी छिड़ गई है. वीडियो में हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट के पास एक यात्री और मौजूद इंडिगो स्टाफ के बीच बहस हो रही है. यात्री ने दावा किया कि वह उड़ान से 15 मिनट पहले पहुंचा था. लेकिन इंडिगो स्टाफ ने उसे रोक दिया. इस दौरान उसने स्टाफ से अनुरोध भी किया लेकिन महिला स्टाफ ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फ्लाइट में नहीं जाने दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार व्यक्ति उड़ान से 15 मिनट पहले पहुंचा था, जबकि इंडिगो एयरलाइंस लोगों को उड़ान से 25 मिनट पहले तक फ्लाइट में चढ़ने की एंट्री देती है. हालांकि यात्री ने फिर भी बोर्डिंग गेट पर मौजूद स्टाफ से विनती की, लेकिन उसे जाने नहीं दिया गया. जिसके बाद बातचीत बहस में बदल गई. इस गहमागहमी का वीडियो वहां मौजूद एक अन्य शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार... लखनऊ एयरपोर्ट पर टेकऑफ के वक्त पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

लोगों का इंडिगो पर फूटा गुस्सा

वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति महिला स्टाफ पर आरोप लगा रहा है कि उसने उसके साथ गाली-गलौज की. साथ ही इस वीडियो को लेकर कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट के गेट 15-16 पर इस तरह की बात आम है. इसके बाद अतिरिक्त शुल्क के साथ रीबुकिंग की पेशकश की जाती है. 

Advertisement

वहीं, वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि एयरपोर्ट का स्टाफ़ उक्त व्यक्ति को अतिरिक्त शुल्क पर फ्लाइट ट्रांसफर की पेशकश कर रहा था. जिससे इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement