भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं को लेकर काफी संवेदनशील हैं और यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया है, जो अब आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. इस फुट ओवर ब्रिज के चालू हो जाने से अब वाराणसी कैंट पर फुट ओवर ब्रिज की कुल तादाद 3 हो गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन पर 144 मीटर लम्बे और 10 मीटर चौड़े तीसरे फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है और 11 मई से यह फुटओवर ब्रिज यात्रियों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस FOB निर्माण कार्य के लिए वाराणसी के व्यस्ततम यार्ड में यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए 100 घंटे से अधिक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया था.
जानिए क्या है इस फुट ओवर ब्रिज की खासियत
इस फुट ओवर ब्रिज पर यात्रियों के आवागमन को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए अत्याधुनिक साइनेज प्रदान किए गए हैं. इस FOB से मुख्य स्टेशन भवन (मुख्य शहर की ओर) से दूसरे प्रवेश द्वार की ओर (कैंट क्षेत्र की ओर) तथा प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2/3,4/5, 6/7 और 8/9 पर यात्रियों को सीढ़ियो के द्वारा आवागमन में और अधिक सुविधा होगी.
एक तरफ जहां इस FOB को दिव्यांग यात्रियों के अनुकूल लिए बनाया गया है तो वहीं, इस फुट ओवर ब्रिज द्वारा सौर ऊर्जा पैदा करने के लिए छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं जिससे स्टेशन की जरूरतों के लिए बिजली की बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण भी होगा.
उदय गुप्ता