'...सब्जी में से बदबू आ रही', वंदे भारत में खराब खाने को लेकर वीडियो वायरल, IRCTC ने ट्विट पर किया रिप्लाई

वंदे भारत ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक यात्री को वंदे भारत में मिलने वाले खाने को लेकर शिकायत करते देखा जा सकता है. यात्री वीडियो में दावा करता नजर आ रहा है कि सब्जी में बदबू आ रही है और दाल खराब है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

वंदे भारत ट्रेन को देश की प्रीमियम ट्रेनों में गिना जाता है. इसकी सुंदरता, व्यवस्था और स्पीड की हर कोई तारीफ करता है, लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर इसी ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को वंदे भारत में मिलने वाले खाने को लेकर शिकायत है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर @kapsology ने शेयर किया है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री खाने को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं. @kapsology ने जो ट्वीट किया है, उसमें दो वीडियो देखे जा सकते हैं. एक वीडियो में यात्री खाने को लेकर नाराज नजर आ रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में खाना दिखाई दे रहा है और किसी की आवाज आ रही है. वीडियो में कहा जा रहा है सब्जी में से बदबू आ रही है और दाल खराब है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर आईआरसीटीसी का रिप्लाई आया है. आईआरसीटीसी ने कमेंट सेक्शन में ट्रेन का पीएनआर नंबर और शिकायकर्ता का मोबाइल नंबर मांगा है. आईआरसीटीसी ने बोला है कि आप अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर शेयर करें ताकि इस मामले की जांच हो सके और एक्शन लिया जा सके. बता दें, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कहां का है इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement