Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ऋषिकेश-जम्मू तवी के बीच शुरू ट्रेन

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देव भूमि उत्तराखंड के विश्वस्तरीय स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी के बीच रेल सेवा की शुरुआत कर दी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि रेल सेवा शुरू होने से देवभूमि उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में पर्यटन सहित आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी.

Advertisement
Indian Railways: ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेन का परिचालन शुरू Indian Railways: ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेन का परिचालन शुरू

aajtak.in

  • ,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • ऋषिकेश से जम्मू तवी के लिए ट्रेन सेवा का शुभारंभ
  • उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर के बीच पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देव भूमि उत्तराखंड के विश्वस्तरीय स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी के बीच रेल सेवा की शुरुआत कर दी है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत पहले रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से ट्रेनों का संचालन आज (11 जनवरी 2021) से शुरू हो गया है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि रेल सेवा शुरू होने से देवभूमि उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में पर्यटन सहित आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. बता दें कि योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी के लिए ट्रेन सेवा का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कुंभ नगरी हरिद्वार से सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने किया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) का आभार व्यक्त किया है. 

वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही उत्तराखंड के चारों धाम रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के प्रोजेक्ट के कार्य पर संतोष व्यक्त किया है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement