Indian Railways: बिहार-यूपी के यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे फिर शुरू कर रहा ये ट्रेनें

Indian Railways: बिहार और उत्तर प्रदेश में सफर करने वाले यात्रियों को अब थोड़ी राहत मिलेगी. भारतीय रेलवे ने कुछ अनआरक्षित ट्रेनों (Trains for Uttar Pradesh and Bihar) को फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
train train

आलोक कुमार जायसवाल

  • पटना,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • भारतीय रेलवे फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू कर रहा है
  • रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों को कोरोना काल में बंद किया गया था

Indian Railways: कोरोना काल में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन नेटवर्क को भी रोक दिया था. अब जब कोरोना कंट्रोल में आ रहा है तो ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इसके चलते अब बिहार-उत्तर प्रदेश आने-जाने वाले लोगों को भी कुछ राहत मिलेगी. 21 जून से बिहार-उत्तर प्रदेश (Trains for Uttar Pradesh and Bihar) से जुड़ी कुछ ट्रेनों को फिर से चलाया जाएगा, इसकी लिस्ट रेलवे की तरफ से जारी की गई है.

Advertisement

अभी भी कोरोना संकट पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इस वजह से ट्रेन में यात्रा करते वक्त Covid नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना आदि शामिल है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है. बताया गया है कि इस गाड़ी में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रा करने वाले यात्रियों को Covid-19 के मानकों का पालन करना होगा.

बिहार-यूपी की किन ट्रेनों को किया जा रहा फिर शुरू

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कब से चलेगी
05145 छपरा-सिवान स्पेशल ट्रेन 26 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05146  सिवान-छपरा स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05153 सिवान-गोरखपुर (वाया कप्तानगंज) स्पेशल 26 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05154 गोरखपुर-सिवान (वाया कप्तानगंज) स्पेशल 26 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05151 भटनी-बरहज बाजार स्पेशल ट्रेन 22 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05152 बरहज बाजार-भटनी स्पेशल ट्रेन 22 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05133 औड़िहार-जौनपुर स्पेशल ट्रेन 25 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05134 जौनपुर-औड़िहार स्पेशल ट्रेन 25 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05143 औड़िहार-जौनपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05144  जौनपुर-औड़िहार स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05122 छपरा कचहरी-थावे स्पेशल ट्रेन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05121  थावे-छपरा कचहरी स्पेशल ट्रेन  21 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05124 छपरा कचहरी-थावे स्पेशल ट्रेन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक
05123 थावे-छपरा कचहरी स्पेशल ट्रेन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement