देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेन से सफर करता है. भारतीय रेलवे ट्रेनों का परिचालन सुधारने की दिशा में काम करने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के स्टॉपेज भी बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने बिहार के राजेंद्र नगर से दुर्ग के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का चक्रधरपुर मंडल के राजखरसावां स्टेशन पर स्टॉपेज देने का फैसला किया है. इससे इलाके के लोगों के साथ ही यूपी एवं बिहार से दुर्ग की तरफ जाने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा. .
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए राजेन्द्रनगर और दुर्ग के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का चक्रधरपुर मंडल के चक्रधरपुर और सीनी स्टेशनों के बीच राजखरसावां स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है.
यहां देखें शेड्यूल :
7 मई 2023 से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 08.41 बजे राजखरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 08.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
इसी तरह 8 मई से दुर्ग से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 17.13 बजे राजखरसावां पहुंचेगी तथा 17.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
उदय गुप्ता