Indian Railway: रेलवे ने बढ़ाए दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन के फेरे, इस रूट के यात्रियों को लाभ

East Central Railway: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा से सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते अजमेर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के फेरे को बढ़ाने का फैसला किया है.

Advertisement
Samastipur Railway News Samastipur Railway News

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए दरभंगा से मथुरा-अजमेर के बीच 20 जुलाई से चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के समस्तीपुर रेलमंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा से सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते अजमेर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के फेरे को बढ़ाते हुए अब 08 ट्रिप परिचालन की घोषणा की है.

Advertisement

कई धार्मिक स्थलों से होते हुए गुजरती है ये ट्रेन

समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा से अजमेर के लिए चलने वाली ये ट्रेन धार्मिक स्थल सीतामढ़ी मथुरा से गुजरते हुए अजमेर शरीफ पहुंचती है. इस रूट के सीतामढ़ी स्टेशन से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर माता-सीता की जन्मस्थली जानकी मंदिर है. जहां देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं. इसी तरह मथुरा स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर भगवान कृष्ण की जन्मस्थली और भारत की प्राचीन नगरी है. जिसे लोग वृंदावन के रूप में भी जानते हैं.

वहीं, अजमेर शरीफ दरगाह को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के कब्र को ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है. यहां आस्था के साथ लोग अपनी मुरादें लेकर आते है. अजमेर शरीफ दरगाह की खासियत यह है कि इस जगह पर मुस्लिम, हिन्दू,सिख और जैन सहित सभी धर्मों के लोग सजदा करने के साथ-साथ चादर चढ़ाने आते हैं. ऐसे में दरभंगा से अजमेर के लिए चलने वाली इस ट्रेन को धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है.

Advertisement

कब तक के लिए बढ़ाए गए फेरे?

> ट्रेन नंबर 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 30 नवंबर 2022 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. यह ट्रेन दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर गुरुवार को 22.05 बजे अजमेर पहुंचती है.

> ट्रेन नंबर 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अजमेर से 01 दिसंबर 2022 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन अजमेर से 23.25 बजे खुलकर शनिवार को  06.50 बजे अजमेर पहुंचती है.

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 04 कोच जोड़े गए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement