Indian Railways: रेलवे ने इन रूट्स पर शुरू कर दीं वनवे स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम शेड्यूल और स्टॉपेज

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर अगरतला से गया, सिलचर से गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी से ओखा एवं गुवाहाटी से पुणे के लिए एक-एक वनवे स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है. आइए जानते हैं इन ट्रेनों के टाइम शेड्यूल और स्टॉपेज की डिटेल्स.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

मई और जून के महीने में ट्रेन से यात्रा करने वालों की तादाद बढ़ जाती है. इसकी वजह गर्मियों में होने वाली छुट्टियां हैं. गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे समय-समय पर कई रूट पर समर स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी क्रम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर अगरतला से गया, सिलचर से गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी से ओखा एवं गुवाहाटी से पुणे के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किए जाने का निर्णय लिया है. आइए जानते हैं वनवे स्पेशल ट्रेनों के रूट और स्टॉपेज की डिटेल्स.

Advertisement

गाड़ी संख्या 05610 अगरतला-गया वन-वे स्पेशल (गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन-भागलपुर-किउल-नवादा के रास्ते):


गाड़ी संख्या 05610 अगरतला-गया वन-वे स्पेशल दिनांक 25 मई 2023 (गुरुवार) को अगरतला से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.53 बजे भागलपुर, 19.02 बजे जमालपुर, 20.40 बजे किउल, 21.32 बजे वारसलीगंज, 21.52 बजे नवादा रुकते हुए 23.30 बजे गया पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 कोच और साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 05609 सिलचर-गोरखपुर वन-वे स्पेशल (गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी- कटिहार- बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते)


गाड़ी संख्या 05609 सिचलर-गोरखपुर वन-वे स्पेशल दिनांक 25 मई 2023 (गुरुवार) को सिलचर से 18.45 बजे खुलकर 26.05.2023 को 17.20 बजे कटिहार, 18.21 बजे नौगछिया, 19.08 बजे मानसी, 19.20 बजे खगड़िया, 20.00 बजे बेगुसराय, 20.35 बजे बरौनी, 21.22 बजे मोहिउद्दीनगर, 21.36 बजे शाहपुर पटोरी, 21.47 बजे महनार रोड, 21.59 बजे देसरी, 23.15 बजे हाजीपुर, 23.30 बजे सोनपुर रूकते हुए 27.05.2023 को 05.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

Advertisement

> गाड़ी संख्या 05736 न्यू जलपाईगुड़ी-ओखा वन-वे स्पेशल (कटिहार-बरौनी- शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते)


गाड़ी संख्या 05736 न्यू जलपाईगुड़ी-ओखा वन-वे स्पेशल दिनांक 27 मई 2023 (शनिवार) को न्यू जलपाईगुड़ी से 17.30 बजे खुलकर 21.40 बजे कटिहार, 22.43 बजे नौगछिया, 23.48 बजे खगड़िया, दिनांक 28 मई 2023 को 00.28 बजे बेगुसराय, 01.10 बजे बरौनी, 03.00 बजे हाजीपुर, 09.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 29.05.2023 को 23.45 बजे ओखा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 05650 गुवाहाटी-पुणे वन-वे स्पेशल (न्यू जलपाईगुड़ी- कटिहार-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-डीडीयू के रास्ते)


गाड़ी संख्या 05650 गुवाहाटी-पुणे वन-वे स्पेशल दिनांक 26 मई 2023 (शुक्रवार) को गुवाहाटी से 20.40 बजे खुलकर 27.05.2023 को 07.10 बजे कटिहार, 08.03 बजे नौगछिया, 08.58 बजे खगड़िया, 10.15 बजे बरौनी, 12.05 बजे हाजीपुर, 13.10 बजे पाटलिपुत्र एवं 17.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए  28 मई 2023 को 18.20 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच एवं शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement