Indian Railways News: त्योहारों पर रेलवे स्टेशन्स पर भीड़ बढ़ जाती है. टिकट काउंटर पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. त्योहारों पर घर जाने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए अहम फैसला लिया है. यात्रियों को तोहफा देते हुए रेलवे ने 32 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इससे पहले रेलवे की ओर से 179 स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने की मंजूरी दे दी गई थी. अब 32 और ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी मिलने के बाद ट्रेनों की संख्या 211 हो गई है. ये ट्रेनें कुल मिलाकर 2562 फेरे चलेंगी.
स्टेशन्स पर RPF जवानों की संख्या बढ़ाई गई
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर इमरजेंसी ड्यूटी पर अधिकारियों को तैनात किया गया है. ट्रेन के परिचालन में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों की विभिन्न डिपार्टमेंट में तैनाती की गई है.
ये सभी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी
प्लेटफॉर्म नंबर वाली ट्रेनों के आने और जाने की समय की घोषणा बार-बार की जाएगी. "मे आई हेल्प यू" बूथ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चालू रखे जाएंगे. यहां यात्री अपनी दिक्कतों को साझा कर उसका समाधान हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा प्रमुख स्टेशनों पर चिकित्सादल कॉल पर उपलब्ध होंगे. पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध है. वहीं, रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम, रेस्ट रूम और प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी
बता दें कि मध्य रेलवे ने भी दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पहले से निर्धारित 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा 12 जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. ये सभी 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें कुल 500 फेरे लगाएंगी.
अशोक सिंघल