Indian Railways: स्पेशल ट्रेनें, पैरामेडिकल टीम, स्टेशनों पर जवानों की तैनाती...त्योहारों पर रेलवे ने की ये तैयारियां

त्योहारों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से 179 स्पेशल ट्रेनों को पहले ही संचालित करने की मंजूरी दे दी गई थी. अब 32 और ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी मिलने के बाद ट्रेनों की संख्या 211 हो गई है. ये ट्रेनें कुल मिलाकर 2562 फेरे लगाएंगी. 

Advertisement
Indian railway running 211 special trains till chhath Indian railway running 211 special trains till chhath

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

Indian Railways News: त्योहारों पर रेलवे स्टेशन्स पर भीड़ बढ़ जाती है. टिकट काउंटर पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. त्योहारों पर घर जाने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए अहम फैसला लिया है. यात्रियों को तोहफा देते हुए रेलवे ने 32 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इससे पहले रेलवे की ओर से 179 स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने की मंजूरी दे दी गई थी. अब 32 और ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी मिलने के बाद ट्रेनों की संख्या 211 हो गई है. ये ट्रेनें कुल मिलाकर 2562 फेरे चलेंगी. 

Advertisement

स्टेशन्स पर RPF जवानों की संख्या बढ़ाई गई

भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर इमरजेंसी ड्यूटी पर अधिकारियों को तैनात किया गया है. ट्रेन के परिचालन में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों की विभिन्न डिपार्टमेंट में तैनाती की गई है. 

ये सभी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी

प्लेटफॉर्म नंबर वाली ट्रेनों के आने और जाने की समय की घोषणा बार-बार की जाएगी. "मे आई हेल्प यू" बूथ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चालू रखे जाएंगे. यहां यात्री अपनी दिक्कतों को साझा कर उसका समाधान हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा प्रमुख स्टेशनों पर चिकित्सादल कॉल पर उपलब्ध होंगे. पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध है. वहीं, रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम, रेस्ट रूम और प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी

बता दें कि मध्य रेलवे ने भी दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पहले से निर्धारित 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा 12 जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. ये सभी 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें कुल 500 फेरे लगाएंगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement