ट्रेन में खाएं रेस्तरां वाला खाना, WhatsApp से यूं करें ऑर्डर, सीट पर होगा डिलीवर

IRCTC: ट्रेन में यात्रा करते समय क्या आपको रेस्तरां के खाने का लुत्फ उठाना है? अगर हां, तो ऐसा बिलकुल मुमकिन है. आप ट्रेन में अब WhatsApp के जरिए खाना ऑर्डर कर सकेंगे. इसके लिए आपको अपने PNR नंबर की जानकारी देनी होगी. आइए जानते हैं ट्रेन में WhatsApp से कैसे करें खाना ऑर्डर.

Advertisement
ट्रेन में करें खाना ऑर्डर (Representational Image) ट्रेन में करें खाना ऑर्डर (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

Indian Railways, IRCTC Food Ordering: भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को हर तरह से आरमदायक बनाने की कोशिश करता है. खाने-पीने से लेकर सीटिंग की व्यवस्था तक रेलवे हर तरह से यात्रियों का ध्यान रखता है. इसी कड़ी में अब रेलवे के एक फैसले से आप ट्रेन में यात्रा के दौरान बाहर से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. आप खाने का ऑर्डर अपने WhatsApp से कर सकते हैं. 

Advertisement

Zoop India ट्रेन में फूड सर्विस प्रदान करने का काम कर रहा है. इसकी मदद से आप ट्रेन में चुनिंदा रेस्तरां से  वेज थाली, रायता के साथ वेज / चिकन बिरयानी, स्टैंडर्ड / जैन स्पेशल थाली आदि जैसा खाना ऑर्डर कर सकते हैं. खाने के ऑर्डर के लिए आपको  पीएनआर नंबर से बुकिंग करानी होगी. Zoop इंडिया IRCTC के साथ मिलकर ट्रेनों में खाना उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं.  Zoop इंडिया अपने उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा के माध्यम से खाना ऑर्डर करने की सहूलियत देता है. 

Zoop ने Jio Haptik के साथ पार्टनरशिप की है. इससे आप PNR Number की मदद से खाना ऑर्डर कर सकते हैं.  WhatsApp Chatbot Service से आप कुछ स्टेप्स में ही खाना को ऑर्डर कर पाएंगे जो आपकी सीट तक पहुंचा दिया जाएगा. आइए जानते हैं ट्रेन मे कैसे ऑर्डर करना है खाना. 

  • सबसे पहले Zoop WhatsApp चैटबोट नंबर +91-7042062070 को अपने फोन में सेव कर लें. 
  • सेव किए गए  नंबर +91-7042062070 के साथ वॉट्सऐप चैट ओपन करके 'Hi' भेजें. 
  • इसके बाद चैट बॉक्स में ऑप्शन के साथ मैसेज आएगा. 
  • ऑर्डर फूड के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आपसे PNR नंबर डालने को कहा जाएगा. इसके बाद आप सर्च बाई स्टेशन या सर्च बाई ट्रेन  के ऑप्शन में से एक चुनिए. 
  • इसके बाद बाकी जरूरी डिटेल्स भर आप खाना सीट पर मंगवा सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement