Indian Railways: रेलवे ने दिल्ली-यूपी के बीच चलने वाली कई ट्रेनें की रद्द, यात्रा से पहले देखें लिस्ट
Indian Railways: उत्तरी रेलवे ने यूपी और नई दिल्ली के लिए चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे के मुताबिक 4 से 5 मई के लिए चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. यहां देखें लिस्ट.
Advertisement
Norther Railways: भारतीय रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें (फाइल फोटो)
देशभर में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामलों एवं मौतों के डरावने आंकड़ों से देशवासियों के मन में भय बैठ गया है. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रेल यात्रियों की संख्या में कमी के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यदि आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहें हैं या आपने रिजर्वेशन कराया है तो घर से निकलने से पहले ये जान लीजिए कि कहीं आपकी ट्रेन तो कैंसिल नहीं है.
Advertisement
उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने 4 मई से 5 मई के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें दिल्ली-NCR और यूपी के बीच चलने वाली हैं.
ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या 01801 मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल 4 मई से 5 मई तक रद्द
ट्रेन संख्या 04184 दिल्ली जंक्शन से टुंडला जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल 4 और 5 मई को रद्द रहेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 04183 टुंडला जंक्शन से दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल 4 और 5 मई को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 04414 नई दिल्ली जंक्शन से अलीगढ़ जंक्शन तक जाने वाली अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल 4 और 5 मई के दौरान रद्द रहेगी.
गाड़ी नंबर 04415 अलीगढ़ जंक्शन से नई दिल्ली जंक्शन तक जाने वाली ट्रेन 4 और 5 मई को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 04417 हाथरस किला से दिल्ली जंक्शन 4 और 5 मई तक रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 04418 दिल्ली जंक्शन से हाथरस किला के लिए ट्रेन 4 और 5 मई को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 04419 मथुरा जंक्शन से गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल 4 और 5 मई को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 04420 गाजियाबाद से मथुरा 4 और 5 मई को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 04428 हाथरस से हाथरस किला तक जाने वाली ट्रेन को भी 4 से 5 मई तक रहेगी निरस्त.
ट्रेन संख्या 01801 मानिकपुर से कानपुर सेंट्रल जाने वाली ट्रेन 4 से 5 मई तक रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 01802 कानपुर से मानिकपुर जाने वाली गाड़ी को भी 4 से 5 मई तक रद्द रहेगी.
aajtak.in