झारखंड के यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों के बढ़ाए गए स्टॉपेज, यहां देखें लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए 8 अगस्त से गाड़ी संख्या 18611/12 रांची-वाराणसी-रांची एक्सप्रेस, 18311/12 संबलपुर-वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस और 18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस के स्टॉपेज को बढ़ाने का फैसला किया है.

Advertisement
Indian railways Indian railways

उदय गुप्ता

  • चंदौैली,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. स्टेशन्स का पुनर्विकास किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. ट्रेनों को हाईटेक किया जा रहा है. हाई स्पीड ट्रेनें लॉन्च हुई है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 8 अगस्त से गाड़ी संख्या 18611/12 रांची-वाराणसी-रांची एक्सप्रेस को लातेहार एवं बरवाडीह स्टेशन पर, 18311/12 संबलपुर-वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस को बरवाडीह स्टेशन पर और 18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस का छीपादोहर स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला किया गया है.

Advertisement

आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को होगी सहूलियत

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों का स्टॉपेज को 8 अगस्त से बढ़ाया जा रहा है.  इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव से उस क्षेत्र के आसपास के लोगों को ट्रेन पकड़ने में सहुलियत होगी.

यहां देखें लिस्ट

>8 अगस्त से गाड़ी संख्या 18611 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस रात्रि 00.34 बजे लातेहार स्टेशन पर पहुंचेगी. फिर यहां से 00.36 बजे रवाना होगी. इसके अलावा ये ट्रेन 01.09 बजे बरवाडीह स्टेशन पर रुकेगी. यहां से ये 01.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस बनकर 22.15-22.17 बजे बरवाडीह स्टेशन और 22.44-22.46 बजे लातेहार स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान  करेगी.

> 8 अगस्त से गाड़ी संख्या 18311 संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस 01.09 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी. फिर ये ट्रेन 01.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.  वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 18312 वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस बनकर 22.15 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 22.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement

> 8 अगस्त से गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 19.58 बजे छीपादोहर स्टेशन पहुंचेगी. यहां  20.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस बनकर  06.48 बजे छीपादोहर स्टेशन पहुंचेगी और 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement