Indian Railways: इस रूट पर 27 से 30 मई तक कई ट्रेनें रद्द, कई के रास्ते में बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धमान रेलखंड के बैण्डेल,आदिसप्तग्राम और मगरा स्टेशनों पर 27 मई से 30 मई 22 तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है. इसको लेकर 30 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

जहांगीर आलम

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST
  • हावड़ा-बर्द्धमान रेलखंड पर ट्रेनों को रद्द किया गया
  • समस्तीपुर से हावड़ा आने-जाने वाली अधिकतर ट्रेनें हुई रद्द

Indian Railways: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. हर रोज बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे भी समय-समय पर अलग-अलग कार्य करवाता रहता है, जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है, तो कई के रूट्स में बदलाव करना पड़ता है. यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए रेलवे रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी पहले ही सामने रख देता है. 

Advertisement

अब पूर्व रेलवे ने हावड़ा-बर्द्धमान रेलखंड पर एनई वर्क को लेकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है. रद्द हुई ट्रेनों में  समस्तीपुर को आने-जाने वाली ट्रेनें  भी  शामिल हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धमान रेलखंड के बैण्डेल,आदिसप्तग्राम और मगरा स्टेशनों पर 27 मई से 30 मई 22  तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है. इसको लेकर 30 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है. कुछ ट्रेनों को हावड़ा-बर्द्धमान वाया दानकुनी चलाया जाएगा. इस  मार्ग पर परिवर्तन अवधि के दौरान बाली एवं कामारकुण्डु स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. इसी तरह कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा.

किन ट्रेनों को किया गया रद्द?

Advertisement

> 27 मई 2022 को वीरागंना लक्ष्मीबाई (झांसी) से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई-कोलकाता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. 
>29 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. 
>25 मई से 30 मई तक हावड़ा़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. 
>26 से  31 मई तक जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. 
>27 एवं 28 मई को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.  
>28 एवं 29 मई को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस रद्द की गई है. 
>26 मई को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13169 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस को रद्द किया गया.
>27 मई को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या13170 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस रद्द की गई.
>26 से 30 मई तक सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस रद्द की गई.
>27 मई से 31 मई तक बलिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह  एक्सप्रेस रद्द की गई.
>26 मई को गोरखरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द की गई.
>27 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द की गई. 
>27 एवं 29 मई को गोरखरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15048  गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस को रद्द किया गया. 
>28 एवं 30 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द की गई.
>28 मई को गोरखरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द की गई.
>29 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द की गई.
>27 से 29 मई तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द की गई.
>28 से 30 मई तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द की गई.
>26 से 29 मई तक सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13185 सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस रद्द की गई.
>27 से 30 मई तक जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस रद्द की गई.
>27 से 29 मई तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस रद्द की गई. 
>28 से 30 मई तक गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द की गई.
>26 एवं 29 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस कोल रद्द किया गया है. 
> 27 मई एवं 30 मई को सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13156 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द की गई.
>28 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस रद्द की गई. 
>29 मई को सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द की गई. 
>28 मई को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस रद्द की गई. 
>29 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द की गई. 
>26 से 29 मई तक हावड़ा से खुलने वाली 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस रद्द की गई. 
>27 से 30 मई तक मोकामा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द की गई. 

Advertisement

परिवर्तित मार्ग हावड़ा-बर्द्धमान वाया दानकुनी चलायी जाने वाली ट्रेनें

>28 मई से 30 मई तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22387 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया. 
>27 से 29 मई तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव. 
>27 मई को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव.
>28 मई को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव.
>27 से 29 मई तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13009  हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव.
>26 से 28 मई तक योग नगरी ऋषिकेश से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस के रास्ते में बदलाव किया गया. 
>26 से 28 मई तक काठगोदाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस के रास्ते में बदलाव.
>27 मई को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13022 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस के मार्ग में किया गया बदलाव.
>27 मई को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस के मार्ग में किया गया बदलाव. 

पुनर्निर्धारित समय से चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

>27 से 29 मई तक गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 21.45 बजे के स्थान पर 00.20 बजे चलेगी.  
>27 मई को गाड़ी संख्या 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस हावड़ा से 22.55 बजे के स्थान पर 00.30 बजे खुलेगी. 
>27 से 29 मई तक गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस हावड़ा से 20.25 बजे के स्थान पर 00.10 बजे खुलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement