Holi Special Trains: यूपी-बिहार के इस रूट पर आज से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम शेड्यूल

Railway Holi Special Train: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ विजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि होली का त्योहार मनाने के लिए लोग दूरदराज के शहरों से लोग घर वापसी कर रहे हैं. इसी क्रम में सिकंदराबाद से दानापुर के बीच इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

Advertisement
Indian Railway Festival Special Train Indian Railway Festival Special Train

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

होली नजदीक है और काम-काज के सिलसिले में अपने गृह राज्य से दूर रहने वाले लोग त्योहार मनाने के लिए दूरदराज के शहरों से घर वापसी कर रहे हैं. जिसकी वजह से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ बढ़ रही है. यूपी-बिहार की कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे पहले से ही कई होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुका है.

Advertisement

इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने सिकंदराबाद से दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन आरा -बक्सर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते  सिकंदराबाद और दानापुर के बीच चलेगी.

आइए जानते हैं ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 07219 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल 05 मार्च, 2023 (रविवार) को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर सोमवार को 20.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी नंबर 07220 दानापुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल 09 मार्च, 2023 (गुरुवार) को दानापुर से 20.50 बजे खुलकर शनिवार को 04.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.


इस बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ विजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि होली का त्योहार मनाने के लिए लोग दूरदराज के शहरों से लोग घर वापसी कर रहे हैं. इसी क्रम में सिकंदराबाद से दानापुर के बीच इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा  कुल 170 फेरे लगाए जाएंगे.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement