Festival Special Trains: दशहरा-दीपावली पर टिकट के लिए ना हों परेशान, रेलवे ने इन 14 स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई परिचालन अवधि, देखें लिस्ट

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्यौहार एवं यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर चलाई जा रही 07 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. ताकि त्यौहार की छुट्टियों में घर आने जाने वालों को असुविधा न हो.

Advertisement
special trains special trains

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

दशहरा-दीपावली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने घरों को लौटते हैं. ऐसे मे हर साल त्यौहार के सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. यात्रियों को सुगम यात्रा करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे हर बार त्यौहारों के सीजन में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है ताकि यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें.

Advertisement

इसी क्रम में त्यौहार के सीजन मे यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चलने वाली सात जोड़ी यानी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की सूची दे रहे हैं जिनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया गया है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्यौहार के मद्देनजर एवं यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर चलाई जा रही 07 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. ताकि त्यौहार की छुट्टियों में घर आने जाने वालों को असुविधा न हो.

इन ट्रेनों की परिचालन अवधि में किया गया विस्तार

  • गाड़ी संख्या 06085 एरणाकुलम-पटना स्पेशल अब एरणाकुलम से 13.09.2024 से 29.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 06086 पटना-एरणाकुलम स्पेशल अब पटना से 16.09.2024 से 02.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्तूर-बरौनी स्पेशल अब कोयम्बत्तूर से 10.08.2024 से 26.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्तूर स्पेशल अब बरौनी से 13.09.2024 से 29.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 06063 कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल अब कोयम्बत्तूर से 13.09.2024 से 29.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल अब धनबाद से 16.09.2024 से 02.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल अब भुवनेश्वर से 30.09.2024 से 30.12.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल अब धनबाद से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिने परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 05573 सरायगढ़-देवघर स्पेशल का परिचालन अब सरायगढ़ से 05.09.2024 से 30.09.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 05574 देवघर-सरायगढ़ स्पेशल का परिचालन अब देवघर से 05.09.2024 से 30.09.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 03201 राजगीर-पटना स्पेशल का परिचालन अब राजगीर से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर स्पेशल का परिचालन अब से पटना से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 03206 पटना-किउल स्पेशल का परिचालन अब से पटना से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 03205 किउल-पटना स्पेशल का परिचालन अब से किउल से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement