Festival Special Trains: दशहरा-दीपावली पर टिकट के लिए ना हों परेशान, रेलवे ने इन 14 स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई परिचालन अवधि, देखें लिस्ट
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्यौहार एवं यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर चलाई जा रही 07 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. ताकि त्यौहार की छुट्टियों में घर आने जाने वालों को असुविधा न हो.
दशहरा-दीपावली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने घरों को लौटते हैं. ऐसे मे हर साल त्यौहार के सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. यात्रियों को सुगम यात्रा करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे हर बार त्यौहारों के सीजन में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है ताकि यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें.
Advertisement
इसी क्रम में त्यौहार के सीजन मे यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चलने वाली सात जोड़ी यानी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की सूची दे रहे हैं जिनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्यौहार के मद्देनजर एवं यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर चलाई जा रही 07 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. ताकि त्यौहार की छुट्टियों में घर आने जाने वालों को असुविधा न हो.
उदय गुप्ता