देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देशभर में कोरोना का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया है. इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार कई ट्रेनों को रद्द कर रहा है. हाल ही में रेलवे ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं अब राजस्थान हरियाणा और हरिद्वार के लिए चलाई जा रही कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ये ट्रेनें 6,7 और 8 मई से चलाई जानी थी, लेकिन अब उन्हें आगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट
इतना ही नहीं रेलवे ने कई ट्रेनों को फेरों में भी कमी की है. गाड़ी संख्या 04717 बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल 10 मई से अगले आदेश सप्ताह में तीन बार चलने की जगह सोमवार को ही संचालित होगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04718 हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल ट्रेन भी11 मई से अगले आदेश तक के लिए सप्ताह में तीन बार चलने की जगह केवल मंगलवार को ही संचालित होगी.
aajtak.in