Indian Railways: रेलवे ने 6 मई से रद्द की कई ट्रेनें, राजस्थान-हरियाणा की गाड़ियां भी शामिल, देखें लिस्ट

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने 6,7 और 8 मई से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. हरिद्वार, राजस्थान, जयपुर सहित बाकी कई क्षेत्रों के लिए चलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. यहां देखें लिस्ट

Advertisement
राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के लिए चलने वाली कई ट्रेनें रद्द राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के लिए चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • 6,7 और 8 मई से चलने वाली कई ट्रेनों को किया गया रद्द
  • रेलवे ने अगले आदेश तक निरस्त कीं सभी ट्रेनें

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देशभर में कोरोना का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया है. इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार कई ट्रेनों को रद्द कर रहा है. हाल ही में रेलवे ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं अब राजस्थान हरियाणा और हरिद्वार के लिए चलाई जा रही कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ये ट्रेनें 6,7 और 8 मई से चलाई जानी थी, लेकिन अब उन्हें आगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है. 

Advertisement

यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट

  1. गाड़ी संख्या 04712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 6 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
  2. गाडी संख्या 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से आगामी आदेशों तक रद्द रहेगी.
  3. गाडी संख्या 04833 जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल 07 मई 2021 से निरस्त. 
  4. गाडी संख्या 04834 हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल को भी 7 मई से रद्द किया जा रहा है. 
  5.  गाडी संख्या 04835 हिसार-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल 08 मई 2021 से रद्द रहेगी.
  6. गाडी संख्या 04836 रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से रद्द
  7. गाडी संख्या 04858 चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से निरस्त.
  8. गाडी संख्या 04857 सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल 07 मई 2021 से रद्द.
  9. गाडी संख्या 04862 चूरू-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से निरस्त कर दी गई है.
  10. गाडी संख्या 04861 जयपुर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से निरस्त.


इतना ही नहीं रेलवे ने कई ट्रेनों को फेरों में भी कमी की है. गाड़ी संख्या 04717 बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल 10 मई से अगले आदेश सप्ताह में तीन बार चलने की जगह सोमवार को ही संचालित होगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04718 हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल ट्रेन भी11 मई से अगले आदेश तक के लिए सप्ताह में तीन बार चलने की जगह केवल मंगलवार को ही संचालित होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement