Indian Railways: रेलवे ने आज से 17 मई तक की ये 31 ट्रेनें की रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अब पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बुधवार को असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया है.

Advertisement
 Northeast Frontier Railway ने रद्द की ट्रेनें Northeast Frontier Railway ने रद्द की ट्रेनें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

देशभर में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द कर रहा है. कई रूट्स पर रेलवे ने पहले ही ट्रेनें रद्द कर दी हैं. अब पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बुधवार को असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है. 

Advertisement

रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से सर्कुलर साझा किया, जिसमें लिखा था, "खराब संरक्षण के कारण निम्नलिखित रेल सेवाओं को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है." एनएफआर के अनुसार, 12 मई से कुल 31 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिनमें से कुछ ट्रेनें 13, 14 और 15 मई से रद्द रहेंगी. 

यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट

  • 05467 / 68 सिलीगुड़ी- बामनहाट इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05811 / 12 धुबरी- गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05767 / 68 सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05719/20 कटिहार- सिलीगुड़ी जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05749/50/51 / 52- न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष (12 मई से रद्द)
  • 05815 / 16- गुवाहाटी- देकारगाँव अंतर शहर विशेष (12 मई से रद्द)
  • 07541 / 42- सिलीगुड़ी- धुबरी इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 07525 / 26- सिलीगुड़ी- न्यू बोंगईगांव डेमू स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05959/60 / 61- डिब्रूगढ़ शहर- हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस विशेष (14 मई से रद्द)
  • 03033 / 34- हावड़ा- कटिहार एक्सप्रेस स्पेशल (13- 18 मई के बीच रद्द)
  • 03141 / 42- सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 18 मई के बीच रद्द)
  • 03163 / 64- सियालदह- सहरसा जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल (14 से 18 मई के बीच रद्द)
  • 03145 / 46- कोलकाता- राधिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल (14 से 18 मई के बीच रद्द)
  • 03063- हावड़ा- बालुरघाट एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 21 मई के बीच रद्द)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement